पालीटेक्निक टीम के नाम रहा क्रिकेट मैच

संवाद सूत्र, नवांशहर केसी कालेज में दो दिवसीय इंटर कालेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 केसी पॉलीटेक्निक

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 06:11 PM (IST)
पालीटेक्निक टीम के नाम रहा क्रिकेट मैच

संवाद सूत्र, नवांशहर

केसी कालेज में दो दिवसीय इंटर कालेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 केसी पॉलीटेक्निक कालेज के तत्वावधान में जारी शुक्रवार को विधिवत संपन्न हो गया। इन मैचों में सभी कालेजों व स्कूल से 08 टीमों ने भाग लिया।

शुक्रवार को फाइनल मैच 10-10 ओवरों के हुए। पालीटेक्निक की टीम विजेता रही। मैन ऑफ दी मैच करण को दिया गया। फैकल्टी के मैचों में होटल मैनेजमेंट की टीम विजेता रही, जिसमें प्रो. दीपक ठाकुर को मैन ऑफ दी मैच खिताब दिया गया। खिलाड़ियों को आशीर्वाद केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी ने दिया । उनके साथ केसीएसएमसीए ¨प्रसिपल डा. शैली रेखी शर्मा, कार्यकारी ¨प्रसिपल गुरनवाब ¨सह, ¨प्रसिपल रा¨जदर कुमार मूम शामिल रहे। मुख्य मेहमान प्रेम पाल गांधी ने खिलाड़ियों को खेलों का महत्व बताया।

के.सी कालेज के डीपीई कुलवंत ¨सह ने बताया कि फाइनल मुकाबले करवाए गए, जिसमें पालिटेक्निक के विद्यार्थियों की टीम ने दो विकेट गंवा कर 78 स्कोर बनाए वहीं, बीटेक की टीम 77 स्कोर पर आऊट हो गई। दूसरे फैकल्टी के मैच में बीटेक की टीम को होटल मैनेजमेंट की टीम ने एक स्कोर से हराया। कमेंट्री संजीव कुमार, जस¨वदर कौर व अनुराग की ओर से की गई। इस अवसर पर ¨प्रसिपल बलजीत कौर, कार्यकारी ¨प्रसिपल कुल¨जदर कौर, कार्यकारी जगदीप कौर, एचओडी पर¨मदर कुमार, एचओडी एनके सोनी, एचओडी मोनिका परिहार, प्रोफेसर संदीप कुमार, सुनील कुमार, डा. एमपी भसीन, नवजोत ¨सह, डा. बीएस जसवाल, प्रोफेसर दीपक कुमार, पीआरओ विपन कुमार के साथ सभी कालेजों का स्टाफ हाजिर रहा।

chat bot
आपका साथी