लोग आज भी याद कर रहे हैं कैप्टन सरकार को : लक्की

संवाद सहयोगी, बलाचौर : एडवोकट राज¨वदर ¨सह लक्की हलका इंचार्ज कांग्रेस बलाचौर की और से क्षेत्र के गां

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 07:57 PM (IST)
लोग आज भी याद कर रहे हैं कैप्टन सरकार को : लक्की

संवाद सहयोगी, बलाचौर : एडवोकट राज¨वदर ¨सह लक्की हलका इंचार्ज कांग्रेस बलाचौर की और से क्षेत्र के गांवों में लगातार की जाने वाली बैठकों संबंधी वीरवार को गांव नियाना बेट व उधनोवाल खुर्द निवासियों की मुश्किले सुनी। इस अवसर पर एडवोकेट राज¨वद ¨सह लक्की ने संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों को सिर्फ 250 रुपये महीने पेंशन लेने के लिए बैंकों में धक्के खाने पड़ रहे हैं, यहां पर बुजुर्गों की कोई सुनवाई भी नहीं हो रही। बुजुर्गों को बैंकों के कई-कई चक्कर लाने पड़ते हैं। गांव वासियों ने हलका विधायक की अनदेखी के कारण क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार, टूटी हुई सड़कें, शुद्ध पेयजल व सरकारी दफ्तरों में हो रही आम जनता के साथ लूट के बारे में बताया और साथ ही नीले कार्ड धारकों के नीले कार्ड भी बिना बताए काट दिए गए, जिस के चलते गरीब लोग बेरोजगार हैं, दूसरा कार्ड काटे जो की वजह से सरका से बहुत दुखी हैं। लोगों को हलके में एकत्रित होकर सरकरा की लोक विरोधी नीतियों व हलका विधायक की और से क्षेत्र की अनदेखी के कारण आवाज बुलंद करने को कहा। हलका विधायक का अपने क्षेत्र की और कोई ध्यान नहीं है। उनकी नकारात्मक कारगुजारी के कारण क्षेत्र का बुरा हाल है। इस अवसर पर लक्की ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र ¨सह की सकार के समय हर वर्ग खुशहाल था व आज भी लोग कैप्टन सरकार की नीतियों को याद कर रहे हैं। पंजाब की जनता अब कैप्टन अमरेंदर ¨सह को पंजाब का मख्यमंत्री देखना चाहते हैं। इस अवसर पर अशोक चेची अध्यक्ष यूथ कांग्रेस बलचौर, सरपंच मलकीत ¨सह, पूर्व सरपंच करतारा राम, पूर्व सरपंच सुरेश कटारिया, रा¨जदर कुमार, राम लाल, ज्ञान कौर, नंबरदार पृथ्वी ¨सह, नंबरदार दलजीत ¨सह, फौजा ¨सह, सुभाष ¨सह, प्रवीन कटारिया, रणवीर ¨सह, दारा ¨सह, कुलदीप ¨सह, जनक ¨सह, सरवण ¨सह, सुच्चा ¨सह, जगन राणा, चरण दास, कुल¨वदर ¨सह, नरेश कुमार, जनक ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी