डेंगू की खबर का जोड़

ठंड होते ही डेंगू खत्म हो जाएगा डेंगू : डा. गुरपाल डेंगू की रोकथाम व इलाज के लिए नियुक्त नोडल अधि

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 07:56 PM (IST)
डेंगू की खबर का जोड़

ठंड होते ही डेंगू खत्म हो जाएगा डेंगू : डा. गुरपाल

डेंगू की रोकथाम व इलाज के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डा. गुरपाल कटारिया ने कहा कि डेंगू मौसम में तापमान में गिरावट के साथ ही थमेगा। उन्होंने माना कि डेंगू का प्रकोप इतना नहीं फैला है, जितनी दहशत फैलाई जा रही है। उन्होंने अपरोक्ष रूप से यह भी स्वीकार किया कि डेंगू के अलावा भी मलेरिया व अन्य बीमारियां ऐसी है, जिनकी चपेट में आने से प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है। मौसम का तापमान 20 डिग्री से कम होते ही डेंगू के लारवा का पनपना मुश्किल हो जाता है, उक्त तापमान पर मर जाते हैैं। डेंगू के लक्षण में बुखार का न उतरना और बदन में अकड़न तथा कमजोरी मुख्य है। बुखार होते ही सीधे सरकार अस्पताल में आए और अलाइजा टेस्ट करवाए जोकि नि:शुल्क है, जबकि निजी लैब में हजार बारह सौ लगते है।

निजी लैब में पर कोई रोक नहीं : डा. स्वरूप

निजी लैब में डेंगू के टेस्ट में कोई रोक नहीं लगाई गई है, बस यह हिदायत जरूर जारी की गई है कि डेंगू पोजीटिव मरीज को टेस्ट के लिए निजी लैब वाले सिविल अस्पताल की लैब में टेस्ट के लिए जरूर सलाह दें। उन्होंने कहा कि मरीज निजी लैब में टेस्ट करवाकर निजी रूप से अपना उपचार निजी स्तर पर शुरू करवा देते हैं, इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के पास सही जानकारियां नहीं पहुंच पाती हैैं। सिविल अस्पताल में डेंगू के इलाज का पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने यह भी माना कि पया‌र्प्त जानकारी के अभाव में सेहत विभाग डेंगू की रोकथाम संबंधी जरूरी एक्टिविटीज नहीं करवा पाता था। मगर अब जबकि मामले सामने आ रहे हैं तो विभाग फीवर सर्वे करवाकर नए मामले पनपने से रोकता है। लोगों को डेंगू फैले से रोकने के लिए सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी