कोरोना के 13 मामले, एक्टिव केस बचे 128

जिले में वीरवार को कोरोना के 13 केस आए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:11 PM (IST)
कोरोना के 13 मामले, एक्टिव केस बचे 128
कोरोना के 13 मामले, एक्टिव केस बचे 128

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में वीरवार को कोरोना के 13 केस आए है। इससे अब संक्रमितों का आंकड़ा 11332 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि जिले में अब तक 10855 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 349 लोगों की मौत हो चुकी है। 224558 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और 128 एक्टिव केस बचे हैं। अभी तक 156834 लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। वीरवार को नवांशहर में दो, राहों में एक सुज्जों में एक, मुज्जफरपुर में छह, मुकंदपुर में दो व बलाचौर में एक केस मिला है।

1300 से करवाई वैकीनेशन

जागरण संवाददाता,नवांशहर: सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड रोकू टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत सेहत विभाग ने वीरवार को 1300 से अधिक योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया। अब वैक्सीनेशन का आंकड़ा 155400 पार कर गया है। डा. कपूर ने बताया कि जिले के अंदर कोविड के मामले निरंतर घट रहे हैं, पर फिर भी लोग सेहत विभाग की हिदायतों का सख्ती के साथ पालना करें।

सिविल में लिए 137 लोगों के सैंपल

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल अस्पताल नवांशहर व तहसील कांप्लेक्स नवांशहर में डा. पारुल की अगुवाई में कोविड 19 के संदिग्ध मरीजों के 137 सैंपल लिए। सैंपल डा. रूपिदर सिंह और जगतार सिंह की टीम ने जांच के लिए लैब भेजे। दस दौरान बीइइ तरसेम लाल ने लोगों से अपील की कि सैंपल देने वाले अपना सही मोबाइल नंबर व एड्रेस दें, ताकि उनकी रिपोर्ट आने पर उनको बढि़या सेहत सेवाएं दीं जाएं ।

chat bot
आपका साथी