मांगे न मानने पर 14 को चक्का जाम की चेतावनी

संवाद सूत्र, बलाचौर : कंडी संघर्ष कमेटी की बैठक कामरेड बूट्टा मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 04:50 PM (IST)
मांगे न मानने पर 14 को चक्का जाम की चेतावनी

संवाद सूत्र, बलाचौर : कंडी संघर्ष कमेटी की बैठक कामरेड बूट्टा मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बलाचौर शहर तथा कंडी क्षेत्र के लोगों की मांगों पर विचार विमर्श कर आने वाले समय में संघर्ष को तेज करने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड करण ¨सह राणा महासचिव कंडी संघर्ष कमेटी पंजाब ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन ने 20 मार्च को मांगे मान ली थी, परन्तु मानी गई मांगों को लागू करने में टालमटोल की जा रही है। मांगों को मनवाने के लिए लगातार संघर्ष जारी है। गांवों में बैठकों का सिलसिला जारी है और 14 अगस्त को दो घंटे के लिए सड़क पर चक्का जाम करके रोष प्रकट किया जाएगा। अगर कंडी क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव जारी रहा तो दोबारा पक्का मोर्चा शूरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि पीने वाले शुद्ध पानी के बिल माफ किए जाएं, जरूरतमंद लोगों के नीले कार्ड बिना देरी बनाए जाएं। अवारा पशुओं और जंगली जानवरों से तबाह हो रही फसल के नुकसान को रोका जाए, बलाचौर शहर में सीवरेज डालने का काम शुरू किया जाए। स्कूल और डिस्पेंसरियों का काम चुस्त दुरुस्त किया जाए। बुढ़ापा, विधवा पेंशन तुरंत जारी की जाए और जरूरतमंद लोगों को दस मरले के रिहायशी प्लाट अलाट किए जाएं। बैठक में सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव करके सरकार से मांग की गई कि बलाचौर शहर के विकास के लिए विशेष पैकेज जारी किया जाए, ताकि गलियों और स्ट्रीट लाइटों का बंदोबस्त हो सके। इस अवसर पर कामरेड मोहन लाल कैंथ महासचिव, जो¨गदर मल्ली, रा¨जदर कुमार, राम लुभाया, जोगा ¨सह, करनैल ¨सह, सुख¨जदर ¨सह, बलवीर राणा, ओंकार ¨सह और रानी बिछौड़ी ने भी अपने विचार पेश किए।

chat bot
आपका साथी