12 किलो प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े, 3300 जुर्माना

नगर कौंसिल ने शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को सब्जी मंडी व गढ़शंकर रोड पर अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:10 AM (IST)
12 किलो प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े, 3300 जुर्माना
12 किलो प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े, 3300 जुर्माना

जेएनएन, नवांशहर : नगर कौंसिल ने शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को सब्जी मंडी व गढ़शंकर रोड पर अभियान चलाया। टीम ने सात दर्जन से अधिक दुकानों व ढाबों की जांच की। जांच में नगर कौंसिल टीम ने 12 किलो प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किया। कौंसिल अधिकारियों ने दुकानदारों से प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी व शहर के लोगों से प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल न करने की अपील की जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बताया जा सके। उल्लेखनीय है कि शहर से सिगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए नगर कौंसिल तीन अक्टूबर से अभियान शुरू किया गया था।

नगर कौंसिल की टीम सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एसओ जसपाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर दर्शन जोशीला व अन्य कौंसिल अधिकारियों ने एक साथ सब्जी मंडी, करियाम रोड व रेलवे रोड की दुकानों पर जाकर जांच शुरू कर दी। टीम ने सात दर्जन से दुकानों की जांच की। जांच के दौरान 12 किलो प्लास्टिक बैग्स जब्त की गई। जांच के दौरान जिन 16 दुकानों से प्लास्टिक बैग्स बरामद हुए उन्हें 3300 रुपये का चालान भी किया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि इससे प्रदूषण फैलता है और इसका नुकसान सभी को होता है। शहर को साफ सुधरा व प्रदूषण मुक्त बनाने में दुकानदार सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि नगर कौंसिल की टीम ने प्लास्टिक लिफाफों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही। अब तक शहर में भारी मात्रा में प्लास्टिक बैग्स बरामद हुए हैं।

chat bot
आपका साथी