कोरोना के 12 केस मिले, अब तक 346 लोगों की मौत

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 12 केस आए। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि 12 केस आने से अब कुल मामलों का आंकड़ा 11262 पर पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:45 AM (IST)
कोरोना के 12 केस मिले, अब तक 346 लोगों की मौत
कोरोना के 12 केस मिले, अब तक 346 लोगों की मौत

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के 12 केस आए। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि 12 केस आने से अब कुल मामलों का आंकड़ा 11262 पर पहुंच गया है। अब तक जहां 10736 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 346 लोगों की जान भी जा चुकी है। जिले में 233346 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और अब भी कोरोना के 180 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को नवांशहर में दो बंगा में एक, मुज्जफरपुर में तीन, मुकंदपुर में एक बलाचौर से पांच केस आए हैं। इससे पहले वीरवार को कोरोना के जहां 19 केस आए ,वहीं एक महिला की मौत भी हो गई थी। 70 वर्षीय महिला ब्लाक सड़ोया की रहने वाली थी। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि 19 केस आने से जिले में मामलों का आंकड़ा 11250 पर पहुंच गया है। अब तक जहां 10710 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 345 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 232240 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में इस समय 194 केस एक्टिव हैं। अभी तक 1148292 लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। वीरवार को नवांशहर में दो, राहों में एक, सुज्जों में दो, मुज्जफरपुर में छह, मुकंदपुर में चार व बलाचौर में चार केस मिले हैं।

चोपड़ा परिवार ने मास्क वितरित किए

संवाद सूत्र, नवांशहर: सती माता मंदिर पंडोरा मोहल्ला में चोपड़ा परिवार ने डा. आंबेडकर चौक में आने जाने वाले राहगीरों को मास्क बांटकर कोरोना से बचकर रहने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर चेयरमैन राजिद्र चोपड़ा ने कहा कि दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना 14 जून को सुबह 11 बजे कोरोना महामारी में मार गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान अशोक चोपड़ा, राजिदर सिंह, विक्रम चोपड़ा, सूरज चोपड़ा, धर्मेंद्र चोपड़ा, सुमित चोपड़ा, हिम्मत चोपड़ा, सुरिदर चोपड़ा, विज्ञान चोपड़ा व संजीव चोपड़ भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी