जिले में 1174 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदे

जासं, नवांशहर : सेहत विभाग की ओर से शुरू किए माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम के तहत तीसरे दिन कुल 1174

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 04:13 PM (IST)
जिले में 1174 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदे
जिले में 1174 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदे

जासं, नवांशहर : सेहत विभाग की ओर से शुरू किए माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम के तहत तीसरे दिन कुल 1174 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई। इसमें नवांशहर में 242, बंगा में 37, राहों में 87, बलाचौर अर्बन में 110, मुकंदपुर में 126, सूजो में 100, सडोया में 19, बलाचौर रूरल में 306 बच्चों को दो बूंदे पिलाई गई। सेहत विभाग की ओर से पोलियो रोधी बूंदे पिलाने के लिए विभिन्न इलाकों में टीमों को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी