पुलिस के खिलाफ एसपी से मिले लसाड़ावासी

संवाद सहयोगी, नवांशहर : गांव लसाड़ा निवासी एक व्यक्ति की ओर से उसके बेटे को लसाड़ा पुलिस की ओर से उठाए

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 02:04 AM (IST)
पुलिस के खिलाफ एसपी से मिले लसाड़ावासी

संवाद सहयोगी, नवांशहर : गांव लसाड़ा निवासी एक व्यक्ति की ओर से उसके बेटे को लसाड़ा पुलिस की ओर से उठाए जाने की एसपी (डी) गुरपाल सिंह पन्नू से शिकायत की है। शिकायतकर्ता गांव लसाड़ा निवासी गुरचरण सिंह ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि उनका बेटा गुरनाम सिंह गांव उड़ापड़ में सीड स्टोर की दुकान करता है। 13 अक्टूबर को लसाड़ा चौकी इंचार्ज व कुछ पुलिस कर्मचारी गुरनाम सिंह को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अपने साथ ले गए। यह बात जैसे ही उन्हें पता चली, तो उन्होंने गांव के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर लसाड़ा चौकी पहुंचे, लेकिन उन्हें उनका बेटा नहीं मिला। उन्होंने वहां पर पुलिस कर्मचारियों को उनके बेटे के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने उन्हें कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद वे फिल्लौर थाने गए, वहां भी कोई जबाव नहीं मिला। इन सबके बाद उन्होंने हाईकोर्ट के माध्यम से अलग अलग थानों व सीआइए स्टाफ में चेकिंग करवाई, लेकिन उन्हें उनका बेटा नहीं मिला, जबकि पुलिस द्वारा हाईकोर्ट की टीम को यह लिखकर दिया गया है, कि उनके बेटे की किसी केस में जरूरत नहीं है। सच्चाई यह है कि पुलिस ने उनके बेटे को दुकान से उठाया, जिसके गवाह वहां पर आए हुए ग्राहक व आस पास के दुकानदार हैं। गुरचरण सिंह को डर है कि पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनके बेटे को गलत केस में फंसाया जा रहा है व उन्हें बेटे की जान का खतरा है। इस मामले में एसपी पन्नू ने शिकायतकर्ताओं से मामले की जांच करने का आश्वासन दिया व मामले की जांच डीएसपी नवांशहर को भेज दी।

chat bot
आपका साथी