त्योहारों में बनी बनाई मिठाई की बढ़ी मांग

संवाद सूत्र, बलाचौर त्योहारों के मौसम में अपनी जेब भरने में लगे मिठाई विक्रेता लोगों की सेहत से ख

By Edited By: Publish:Tue, 14 Oct 2014 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 14 Oct 2014 01:07 AM (IST)
त्योहारों में बनी बनाई मिठाई की बढ़ी मांग

संवाद सूत्र, बलाचौर

त्योहारों के मौसम में अपनी जेब भरने में लगे मिठाई विक्रेता लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से भी परहेज नहीं कर रहे। लोगों को अपने तैयार की गई मिठाई तो खिलाएंगे, मगर बाहर से बनी बनाई मिठाई भी परोसी जाएगी। आजकल शहर में रात, सुबह ऐसी गाड़ियां देखी जा सकती हैं, जिसमें सूखी मिठाइयां बड़े छोटे दुकानदारों को बेची जाती हैं, वहीं मिठाई कैसे बनी है, किस तरह की चीजों से बनी हैं। इससे किसी को कोई मतलब नहीं है। प्रशासन तथा सेहत विभाग द्वारा लोगों की सेहत को नजर अंदाज कर आंखें मूंदकर बैठा है। सेहत विभाग द्वारा छोटे-बड़े दुकानदारों के सैंपल भरे जाते हैं, लेकिन क्या वह पास हुए या फेल उसके बारे में कभी कोई जानकारी नहीं मिलती और आज तक न किसी को सजा मिलती देखी है। जब इस संबंध में डीएचओ गरजा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर चेकिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो वह इस बारे में चेकिंग होगी। अगर कुछ ऐसा पाया गया जो लोगों के लिए सही नहीं है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी