कांवड़ियों के स्वागत में बिछाई पलकें

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 01:02 AM (IST)
कांवड़ियों के स्वागत में बिछाई पलकें

संवाद सहयोगी, काठगढ़

गांव बनां में स्थित आश्रम महाराज गंगानंद जी भूरीवाले व कुटिया महाराज भूरीवालों के स्थान पर शिव कावड़ियों का शानदार स्वागत किया गया। सुबह जैसे ही 150 कावड़ियों का जत्था महाराज गंगानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंचा तो बम-बम भोले के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय हो गया। वहां पर कावड़ियों को फलाहार व दूध दिया गया। कुछ देर आराम करने के बाद यह जत्था महाराज भूरीवालों की कुटिया के लिए रवाना हुआ। जहां पर आचार्य चेतनानंद जी भूरीवालों की देखरेख में नगर निवासियों ने उनका स्वागत किया, वहां पर तीन दिन से चल रहे महाराज गरीबदास जी की अमृतवाणी के भोग डाले गए। उसके बाद महाराज चेतनानंद जी ने अपने प्रवचनों से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रोपड़ द्वारा मेडिकल चैकअप कैंप लगाया, जिसे में माहिर डाक्टरों की टीम ने लोगों का चेकअप किया और नि:शुल्क दवाइयां भी दी। इस अवसर पर संगत के लिए कोल्ड ड्रिंक्स, दूध का लंगर भी लगाया गया और भंडारा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकों में चौधरी वासदेव, जसवंत चेची, राम पाल, बलवीर सिंह, मोहन लाल, मदन लाल, विजय कुमार, जगदीश राम, राम पाल भाटिया, सेवा सिंह, दिलबाग मेहशी, प्रदीप बनां, किशन कुमार सरपंच, प्रिंसीपल बलदेव कुशन, राज कुमार प्रधान, बनीत कुमार, संदीप चौधरी, शिकार सिंह, परमिंदर बाठ, जीत भगत, तेलू राम, पवन कुमार, सुभाष भाटिया, बिहारी लाल, अविनाश रैनबैक्सी से सुखवीर चेची उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी