प्रॉपर्टी नुकसान रोकथाम बिल रद करने की मांग

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 01:02 AM (IST)
प्रॉपर्टी नुकसान रोकथाम बिल रद करने की मांग

जागरण संवाददाता, नवांशहर

पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों पास किए गए सरकारी व निजी प्रॉपर्टी नुकसान रोकथाम बिल 2014 को रद्द करवाने की मांग को लेकर तमाम वाम दलों ने मुख्यमंत्री पंजाब के के नाम एडीसी अमरजीत पाल को मंगलवार को एक मांग पत्र सौंपा है। इस संबंध में वाम दल नेता जसवीर दीप ने कहा कि सरकार ने इस बिल को पास कर लोगों को आजाद भारत में भी अंग्रेजों की याद दिला दी। दीप ने कहा कि सरकार ने पहले भी वर्ष 2010 में ऐसा ही एक बिल पास किया था, जिसे लोगों के विरोध के चलते वापस ले लिया, लेकिन उसी से मिलता-जुलता बिल फिर से पास कर दिया। इसका विरोध प्रदेशभर में किया जाएगा। इस मौके पर रामेश बाली, अवतार सिंह कट, सुरिंदर सिंह बैंस, बूटा सिंह, हरी राम रसूलपुरी, अवतार सिंह तारी, हरपाल सिंह जगतपुर आदि शामिल थे।

सरकार द्वारा सरकारी व निजी प्रॉपर्टी के नुकसान की रोकथाम के लिए पास किए गए बिल के अनुसार अगर किसी रोष प्रदर्शन या संघर्ष के दौरान किसी सरकारी या निजी प्रापर्टी का नुकसान हो जाता है तो उसके नुकसान की पुरती के लिए संबंधित पार्टी के पदाधिकारियों पर केस चलेगा और जिसकी उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी। नुकासान की रकम अदा न करने की सुरत में अदालत के जरिए संबंधित पार्टी के पदाधिकारी की निजी प्रापर्टी की कुर्की करवाई जाएगी। सरकार का मानना है कि ऐसे बिल के पास होने से होने वाले हिंसक प्रदर्शन बंद र्हगे या उनकी गिनती में कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी