सप्लाई वाटर के साथ घरों में पहुंच रहा सीवरेज युक्त पानी लोग परेशान

कुछ समय से गोनियाना रोड की गलियों में वाटर व‌र्क्स के पानी में सीवक रेज का पानी मिक्स हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 10:13 PM (IST)
सप्लाई वाटर के साथ घरों में पहुंच रहा सीवरेज युक्त पानी  लोग परेशान
सप्लाई वाटर के साथ घरों में पहुंच रहा सीवरेज युक्त पानी लोग परेशान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कुछ समय से गोनियाना रोड की गलियों में वाटर व‌र्क्स के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आने से मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विजय कुमार, रोहित, लॉडी सिडाना, भूपेंद्र मोगा, अविश्न कुमार ने बताया उनका वाटर व‌र्क्स का पानी बस अड्डा के पास बनी पानी की डिग्गियों से आता है। कुछ दिनों से लगातार सीवरेज का दूषित पानी मिक्स होकर घरों मे आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विभाग को जानकारी दे दी है। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका है।

उन्होंने बताया कि एक तरफ से हर रोज सेहत विभाग की तरफ से कैंप लगाकर लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी जाती है और प्रशासन की तरफ से भी साफ सफाई के लिए कहा जाता है, लेकिन असलियत इससे कोसों दूर है। विभाग सिर्फ अपने दफ्तरों में बैठकर ही कागजी तौर पर कार्रवाई करता है। असलियत तो लोग ही बता सकते है कि वह कितने परेशान है। विभाग की तरफ से बैठकें कर ही सभी समस्याएं हल कर दी जाती है लेकिन असल में लोगों की समस्याएं तो ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। लोगों ने बताया कि एक तरफ तो कोरोना तथा डेंगू की बीमारियां फैल रही है वहीं गंदें पानी के कारण महामारी फैलने का डर बना हुआ है। लेकिन प्रशासन की तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पहले ही जमीन का पानी खराब है वहीं दूसरी तरफ वाटर व‌र्क्स का पानी भी इतना ज्यादा गंदा और बदबूदार है। मोहल्लावासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए। इनसेट

जल्द होगा समस्या का समाधान : एक्सईएन

एक्सईन अमृतपाल सिंह ने कहा कि मेरे ध्यान में लाया गया है। जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी