ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंद परिवारों को बांटे सहायता राशि के चेक

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रो. डा. एसपी सिंह ओबराए की तरफ से जहां मानवता की भलाई के लिए हजारों की संख्या में लोग भलाई के काम किए जा रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 06:26 PM (IST)
ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंद परिवारों को बांटे सहायता राशि के चेक
ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंद परिवारों को बांटे सहायता राशि के चेक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रो. डा. एसपी सिंह ओबराए की तरफ से जहां मानवता की भलाई के लिए हजारों की संख्या में लोग भलाई के काम किए जा रहे हैं, वहीं किसान मजदूर आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को मासिक पैंशन भी दी जा रही हैं। इसी लड़ी के तहत वीरवार को गांव नंदगढ़ निवासी जसविदर सिंह, जोकि लंबे समय से टिकरी बार्डर पर डटा हुआ था वहां अचानक उसकी मौत हो गई थी। उसकी पत्नी बलजीत कौर को 10000 का चेक और गांव बांम के मृतक किसान गुरजंट सिंह की पत्नी राजवंत कौर को 2500 का चैक डेरा भाई मस्तान सिंह श्री मुक्तसर साहिब में महंत कशमीर सिंह की हाजरी में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट श्री मुक्तसर साहब टीम की तरफ से दिए गए। इस मौके गुरबिदर सिंह बराड़ इंचार्ज मालवा जोन और अरविदरपाल पाल सिंह चाहल जिला प्रधान मुक्तसर ने बताया कि प्रो. एसपी सिंह ओबराए की हिदायतों अनुसार जो किसान दिल्ली आंदोलन दौरान शहीद हुए हैं, उनको और जो किसान घरों में आने उपरांत शहीद हुए हैं, उनको अलग -अलग राशि दी जा रही हैं। किसान म•ादूर आंदोलन दौरान प्रो. ओबराए की तरफ से बहुत ही बड़ा योगदान डाला गया है। किसानों को राशन, टैंट और बड़ी स्तर पर मेडिकल कैंप लगाऐ गए थे। इस मौके राजिदर सिंह, सोम नाथ, जतिदर सिंह कैंथ, अशोक कुमार, बलजीत सिंह मान, गुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, बलविदर सिंह बराड़, बरनेक सिंह, सुभाष कुमार, ललन सिंह, संतोष और गुरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी