कैंडल जला कर मृत किसानों को दी श्रद्धांजलि

समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने स्थानीय माता भाग कौर यादगारी कांप्लेक्स में प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में बैठक आयोजित की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 05:24 PM (IST)
कैंडल जला कर मृत किसानों को दी श्रद्धांजलि
कैंडल जला कर मृत किसानों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने स्थानीय माता भाग कौर यादगारी कांप्लेक्स में प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में बैठक आयोजित की। इस दौरान मिशन के चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, डा. सुरिदर गिरधर, चौ. बलबीर सिंह और ओपी खिच्ची, सुखमंदर सिंह बेदी, उकरजीत सिंह, जसवीर सिंह और बुध राम आदि मौजूद थे। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि विरोधी पास किए गए तीन काले कानूनों निदा की और इसे तुरंत रद्द करने की मांग की। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी के नीचे आने से मारे गए किसानों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। सभी मैंबरों द्वारा मोमबत्तियां जला कर इनको श्रद्धांजलि भेंट की गई। बैठक दौरान सभी बुलारों ने मोदी और योगी सरकार की किसान विरोधी नीति की निदा करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रधान ढोसीवाल और चेयरमैन हनी फत्तनवाला ने कहा कि मुक्तसर विकास मिशन द्वारा किसान आंदोलन को पहले की तरह ही पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी