कोरोना से तीन की मौत, 59 पॉजिटिव

जिले में लगातार कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 05:04 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 59 पॉजिटिव
कोरोना से तीन की मौत, 59 पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में लगातार कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्टों में 59 लोग पॉजिटिव पाए गए है तथा तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में मुक्तसर का एक 42 वर्षीय व्यक्ति है जिसे गुर्दो संबंधी बीमारी थी। इसके अलावा मलोट का 70 वर्षीय बुजुर्ग था वह भी गुर्दों की बीमारी से पीड़ित था। इसके अलावा गांव रुपाणा की एक 80 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है जो की ब्लड प्रेशर तथा शूगर आदि बीमारियों से पीड़ित थी।

डॉ. सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुक्तसर में 14, जिला जेल में सात, मलोट में 13, गिद्दड़बाहा में एक, लालबाई में एक, थेहड़ी में एक, पन्नीवाला में एक, बाम में एक, फतेहपुरमनिया में दो, चिबड़ावाली में एक, नानकपुरा में एक, थांदेवाला में एक, बाजा में एक, वडिग में एक, खोखर में एक, भलाईआना में तीन, कोठे केसर सिंह कोटली अबलु में दो, लखमीरेआन में एक, शाम खेड़ा में एक, चन्नू में एक, कट्टियांवाली में एक, रोडांवाली में एक, थराजवाला में एक तथा गांव खूडियां में एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलवा 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 400 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब कुल 30460 लोगों के टेस्ट लिए गए हैं जिसमें से 26479 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1543 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिले में 20 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 976 लोगों ने कोरोना को मात दी है तथा अब 547 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 592 लोगों के सैंपल लिए गए हैं तथा अब 1942 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डॉ. सिंह ने लोगों को अपील की है कि कोरोना को हलके में न लें अधिक से अधिक टैस्टिग करवाएं तथा कोरोना पीड़ित पाए जाने अपने एकांतवास होकर अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी