मेले में युवक ने मोबाइल चोरी करते एक को पकड़ा

माघी मेले के दौरान जहां दूर-दूर से संगत पहुंचती है और चोर सक्रय हो जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:59 PM (IST)
मेले में युवक ने मोबाइल चोरी करते एक को पकड़ा
मेले में युवक ने मोबाइल चोरी करते एक को पकड़ा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : माघी मेले के दौरान जहां दूर-दूर से संगत पहुंचती है और श्री दरबार साहिब में आकर नतमस्तक होती है। वहीं अलग-अलग जगहों से असमाजिक तत्व भी पहुंच कर लोगों के सामान चुराते हैं। इस बार भी मलोट रोड स्थित मेला स्थल पर एक युवक ने नाका नंबर चार के नजदीक चल रहे नौजवान की जेब से मोबाइल निकालने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने उसे काबू कर लिया। उसे तुरंत ही नाका नंबर चार पर ड्यूटी पर तैनात एएसआइ जसविदर सिंह, एएसआइ शमशेर सिंह, एएसआइ गुरनाम सिंह को सौंप दिया गया। पूछताछ के दौरान नौजवान ने अपना नाम दीपक कुमार वासी फिरोजपुर बताया। पुलिस को अंदेशा है कि उक्त नौजवान के साथ अन्य और भी लोग हैं। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि उक्त नौजवान से पूछताछ की जा रही है तथा उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है, ताकि इन असमाजिक तत्वों को काबू कर लिया जाए और लोगों की कीमती सामान को बचाया जा सके।

चोर उठा ले गए मंदिर से गोलक

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब): थाना सिटी मलोट पुलिस ने मंदिर में से चोरी करवाने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें मंदिर के पुजारी शंकर दयाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि वह श्री जय ज्वाला ज्योति मंदिर महावीर नगर मलोट में पुजारी के तौर पर कार्य करता है। उसने बताया कि रोज की तरफ जब वह वीरवार को मंदिर में पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर का बाहर वाला गेट खुला हुआ था तथा अंदर से गोलक गायब थी। पुजारी ने बताया कि गोलक में लगभग 20 से 25 हजार रुपये थे। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा सीसीटीवी द्वारा नौजवान की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी