जमीन पर कब्जे को लेकर महिला को पीटा, कपड़े फाड़े

गांव दोदा में शनिवार को हुए दो पक्षों के झगड़े में एक महिला की पिटाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 05:40 PM (IST)
जमीन पर कब्जे को लेकर महिला को पीटा, कपड़े फाड़े
जमीन पर कब्जे को लेकर महिला को पीटा, कपड़े फाड़े

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब)

गांव दोदा में शनिवार को हुए दो पक्षों के झगड़े में एक महिला को बुरी तरह से बालों से पकड़कर उसके साथ मारपीट की गई। गांव दोदा में एक जगह को लेकर अपना-अपना हक जताने के संबंध में हुई लड़ाई में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कुछ लोगों ने एक महिला को बुरी तरह से पीटा। अमनदीप कौर ने बताया कि विवादित जगह पर उन्हें कोर्ट की तरफ से स्टे मिला हुआ है। कोर्ट के आर्डर के अनुसार किसी भी पक्ष को इस जगह में दाखिल होने की इजाजत नहीं है। मेजर सिंह की तरफ से अपने साथियों सहित इस जगह पर कब्जा किया जा रहा था। जब मैंने उनको रोकना चाहा तो मेजर सिंह, मनदीप सिंह तथा अन्य लोगों में मेरे बाल पकड़कर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा मेरे कपड़े फाड़ दिए और जबरदस्ती करने की कोशिश की।

दूसरे पक्ष मेजर सिंह ने कहा कि इस जगह पर उनका कब्जा था तथा अब भी उस जगह पर उनका कब्जा है। अमनदीप और उनके साथियों द्वारा जानबूझकर उनका सामान विवादित जगह से बाहर निकालकर फेंका गया। जहां पर दोनों पक्षों में आपसी बहसबाजी के बाद हाथापाई हो गई। उन्होंने बताया कि उन पर जो भी जबरदस्ती के इलजाम लगाए जा रहे हैं वह सारे बेबुनियाद है। क्योंकि यह जगह रिकार्ड के मुताबिक हमारी है। दोदा चौंकी इंचार्ज सुखजिदर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से जगह के कब्जे को लेकर झगड़ा चला रहा है। उन्होंने बताया कि अमनदीप कौर वासी दोदा के बयानों के आधार पर चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी