अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

डीसी एमके अराविद कुमार ने सभी विभागों की सड़कों लिक रोड के साथ लगती जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर चर्च मंदिर मसीत या गुरुद्वारा के अवैध निर्माण पर भी पाबंदी लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:13 AM (IST)
अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी
अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : डीसी एमके अराविद कुमार ने सभी विभागों की सड़कों, लिक रोड के साथ लगती जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर चर्च, मंदिर, मसीत या गुरुद्वारा के अवैध निर्माण पर भी पाबंदी लगाई है। सुबह सूरज उगने से पहले गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की पाबंदी लगाई है, जिन्होंने गोवंश रखा हुआ है उसका पशु पालन विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करवाने के आदेश दिए है। डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन को पाबंद किया है कि वह आदेशों की पालना करते हुए गोवंश का रजिस्ट्रेशन करवाएं। अलग-अलग गांवों, कस्बों में बेसहारा गायों, आवारा पशुओं को एकत्रित कर शहरों में न छोड़े। जिले की हद के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर दो पहिया वाहनों, कारों तथा गाडि़यों के चलाते समय मुंह पर कपड़ा बांधकर चलाने पर व मिल्ट्री रंग तथा पुलिस रंग की वर्दी, आर्मी बेच, टोपी, बिल्टी, आर्मी चिन्ह तथा मिल्ट्री रंग के व्हीकल की खरीद, बेच तथा इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने धारा 144 के तहत जिले के अंदर सभी मैरिज पैलेसों, होटलों, कम्यूनिटी हाल तथा ऐसे स्थानों जहां विवाह प्रोग्राम में असलहा अंदर लेकर जाने तथा हवाई फायर करने पर पाबंदी लगाई है।

chat bot
आपका साथी