भाई महां सिंह कॉलेज में भ्रूण हत्या खिलाफ खेला नाटक

मुक्तिसर वेलफेयर क्लब की ओर से समाजिक सुरक्षा विभाग के सहयोग से जिले में चलाई जा रही भ्रूण हत्या विरोधी जागरुकता मुहिम दौरान भाई महां सिंह इंजीनियर कॉलेज में भ्रूण हत्या विरोध सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 11:19 PM (IST)
भाई महां सिंह कॉलेज में भ्रूण हत्या खिलाफ खेला नाटक
भाई महां सिंह कॉलेज में भ्रूण हत्या खिलाफ खेला नाटक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : मुक्तिसर वेलफेयर क्लब की ओर से समाजिक सुरक्षा विभाग के सहयोग से जिले में चलाई जा रही भ्रूण हत्या विरोधी जागरुकता मुहिम दौरान भाई महां सिंह इंजीनियर कॉलेज में भ्रूण हत्या विरोध सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के प्रिसिपल पाहवा ने आए हुए मेहमानों का तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मौके जसप्रीत सिंह छाबड़ा, शाम लाल, लाल चंद रुपाणा, रोहित कुमार, बलजिदर सिंह, कुलविदर कौर, सुखजीत सिंह आदि ने बताया कि भ्रूण हत्या जैसे पाप हमे जिदगी में कभी नहीं करने चाहिए क्योंकि बेटियां लड़कों से ज्यादा परिवार का ध्यान रखती है। माता पिता के हर सुख दुख में साथ देती है। हेल्थ इंस्पेक्टर लाल चंद ने कहा कि हर इंसान को अपनी सोच को बदलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग द्वारा समय समय पर लिग जांच करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान नशों खिलाफ एक नाटक भी खेला गया। कॉलेज द्वारा आए हुए मेहमानों को सम्मान चिन्ह देकर उनका मान सम्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी