केंद्रीय वेतन आयोग का नोटिफिकेशन रद करे सरकार

पंजाब सरकार की तरफ से जारी पत्र पत्र को शिक्षकों का विरोधी बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:00 AM (IST)
केंद्रीय वेतन आयोग का नोटिफिकेशन रद करे सरकार
केंद्रीय वेतन आयोग का नोटिफिकेशन रद करे सरकार

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब सरकार की तरफ से जारी पत्र पत्र को शिक्षकों और स्टाफ के लिए विरोधी बताते हुए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब जिला इकाई मुक्तसर की तरफ से पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी गई।

जिला प्रधान पवन कुमार की अगुआई तथा राज्य महासचिव जसविदर झबेलवाली की उपस्थिति में हुई बैठक में अध्यापक नेताओं को पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के मुलाजिमों के वेतन को केंद्रीय वेतन आयोग के साथ जोड़ने को पंजाब के मुलाजिमों के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कर पंजाब के मुलाजिमों को छठा वेतन आयोग की सुविधाएं देने से भाग रही है। पहले ही महंगाई भत्ते की किश्तें नहीं दे रही है तथा अब मुलाजिमों पर ओर कट लगाने की साजिश रची जा रही है।

अध्यापकों ने केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने का नोटिफिकेशन रद करने तथा छठा वेतन आयोग जारी करने के नारे लगाते हुए पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी।

इस अवसर पर महासचिव सरदूल सिंह, रविदर सिंह, परमात्मा सिंह, अशोक पूनिया, मनदीप सिंह, कुलविदर सिंह, राजविदर सिंह, पवन चौधरी, गुरदेव सिंह, दिलबाग सिंह, कंवलजीत पाल, विजय कुमार, बलकरण सिंह, सुरिदर कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी