जहरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ प्रदर्शन

पंजाब में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:07 AM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ प्रदर्शन
जहरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्त्सर साहिब)

पंजाब में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रधान जसकरन सिंह रंगी कि अगुआई में रोष प्रगट किया गया। इस दौरान भाजपा के जिला प्रधान राजेश गोरा पठेला, जिला उप प्रधान सोम कालड़ा, जिला सेक्रेटरी प्रवीन मिड्डा, जिला जरनल सेक्रेटरी जीवन शर्मा, मंडल प्रधान मुकेश जग्गा ने शिरकत की।

नेताओ ने कहा कि पंजाब में पहले शराब घोटाला हुआ वहीं पर पंजाब सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में लोगों को राहत तो क्या देनी थी उल्टा गरीब लोगो के राशन कार्ड काट दिए। सरकार की नलायकी के कारण जहरीली शराब बिकती रही। जिस कारण अनेकों लोगो को आपनी जान से हाथ गवाना पड़ा। भाजपा आगुओं ने कहा कि कांग्रेस के विधायक का घर घेरना था। लेकिन मलोट हलके के विधायक ने आपनी जीत के साढे तीन साल बाद भी मलोट में अपनी रिहायश नहीं की जिस कारण ही यह रोष शहर के अलग अलग हिस्सों में किया गया है।

इस मौके पर भाजपा नेत्री मीनू वॉटस, अनुराग शर्मा, केशव सिडाना, सीता राम खटक, प्रेम जांगिड़, संदीप वर्मा, हिमांशु गर्ग, विक्रांत, हरचरण सिंह शैरी, हरीश ग्रोवर के इलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी