डीए की बकाया किस्त जारी करने की मांग

पंजाब गवर्नमेंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की जिला इकाई की मासिक मीटिग शनिवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 04:45 PM (IST)
डीए की बकाया किस्त जारी करने की मांग
डीए की बकाया किस्त जारी करने की मांग

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई की मासिक मीटिग शनिवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में हुई। जिला प्रधान नत्था सिंह की प्रधानगी में हुई मीटिग में पंजाब रोडवेज, एक्साइज एंड टैक्सेशन, कोआपरेटिव, जन सेहत विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया।

सेवामुक्त उपजिला शिक्षा अधिकारी डा. अजीत सिंह की धर्मपत्नी गुरमुख कौर के स्वर्गवास होने पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। एसोसिएशन के जिला महासचिव बसंत सिंह राजू ने सरकार की पेंशनर और मुलाजिम विरोधी नीति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चौ. दौलत राम सिंह, बख्शीश सिंह लाहौरिया, मेजर सिंह चौंतरा, हरबंस सिंह सिद्धू और मुनीम चंद बत्तरा ने सरकार की पेंशनरों और मुलाजिमों की मांगें को टालने की निदा की।

प्रधान नत्था सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा डीए की किश्तें जारी न करना, किश्तों का बकाया न देना, वित्त-आयोग की रिपोर्ट रिलीज न करना, मेडिकल कैशलेश स्कीम आदि लागू न करने से पेंशनर वर्ग में गुस्से की आग दिनों दिन फैलती जा रही है। सांझा मुलाजिम मंच (पंजाब और यूटी) द्वारा पैंशनरों और मुलाजिमों के हक्की मामलों संबंधी बातचीत करने के लिए 6 नवंबर को लुधियाना में विशेष मीटिग रखी गई है। एसोसिएशन के फ‌र्स्ट प्रेस सचिव मलखान सिंह ने बताया है कि जिले के सभी सेवा मुक्त कर्मचारियों द्वारा अगले महीने पेंशनर दिवस उत्साह और धूम धाम से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सोम प्रकाश गुप्ता, गुरजंट सिंह दलेर, जसबीर सिंह, दयाल चंद, गुरमेल सिंह, थाना सिंह, ज्ञानी तेजा सिंह, अजीत सिंह, बलराज सिंह, जगदीश राय ढोसीवाल, देसराज चराया, इंद्रजीत सिंह और सुरिदर जीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी