मुक्तसर में कोरोना से एक की मौत, दो नए संक्रमित

कोरोना से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 09:57 PM (IST)
मुक्तसर में कोरोना से एक की मौत, दो नए संक्रमित
मुक्तसर में कोरोना से एक की मौत, दो नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कोरोना से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और पांच ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 144 हो गई है। सिविल सर्जन डा. हरि नारायण सिंह ने बताया कि मृतक गिद्दड़बाहा का 25 वर्षीय युवक है। युवक को सांस लेने में समस्या थी। इसके आलावा दो मरीज गिद्दड़बाहा में नए पाए गए हैं। डा. सिंह ने बताया इससे पहले अब तक 49649 लोगों के सैंपल लिए गए है जिसमें से 46013 की रिपोर्ट नेगेटिव और 3125 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। 68 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2913 ने कोरोना पर फतेह हासिल की है। 144 लोगों अभी भी कोरोना से पीड़ित है। डॉ. सिंह ने लोगों को अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए कोरोना को हल्के में न लिया जाए। कोरोना से बचाव के लिए हमें प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अधिक से अधिक पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी आते-जाते समय मुंह पर मास्क तथा हाथों को सैनिटाइज करना चाहिए ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके। कोरोना से सतर्क रहना ही कोरोना से बचाव है। ----------------- फरीदकोट में 10 नए संक्रमित, 20 ने दी मात

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

जिले में कोरोना के 10 नए संक्रमित पाए गए है, जबकि 20 लोग महामारी को मात देने में सफल रहे है। जिले में कोरोना से अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है, और एक्टिव केस 160 है। सिविल सर्जन डाक्टर राजिदर कुमार ने बताया कि रविवार जिले में 10 नए कोरोना रोगियों की पुष्टि की गई है, जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 160 हो गई है। मिशन फतेह के तहत आज जिले में 20 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए है, कोरोना मामलों की कुल संख्या 3345 तक पहुंच गई है, 3123 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया है। डाक्टर प्रभदीप सिंह चावला ने बताया कि 86 संदिग्ध रोगियों के कोरोना नमूने एकत्र किए हैं, और उन्हें लैब में भेजा है। जिले अब तक कुल 62 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई है।

chat bot
आपका साथी