50 परिवारों को कपड़े बांट कर मनाई दीवाली

स्थानिक जीओजी खुशहाली के राखे की ओर से भारू चौक गिद्दड़बाहा के समीप स्लम एरिया में गरीब परिवार के लोगों को दीवाली पर कपड़े बांट कर बच्चों के साथ दीपावली मनाई। पूर्व सैनिक भलाई ¨वग श्री

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 06:44 PM (IST)
50 परिवारों को कपड़े बांट कर मनाई दीवाली
50 परिवारों को कपड़े बांट कर मनाई दीवाली

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

स्थानिक जीओजी खुशहाली के राखे की ओर से भारू चौक गिद्दड़बाहा के समीप स्लम एरिया में गरीब परिवार के लोगों को दीवाली पर कपड़े बांट कर बच्चों के साथ दीपावली मनाई। पूर्व सैनिक भलाई ¨वग श्री मुक्तसर साहिब के प्रधान अवतार फकरसर ने बताया कि जीओजी गिद्दड़बाहा की ओर से इस दीवाली के अवसर पर हमारी पूरी टीम की तरफ से 50 गरीब परिवारों को कपड़े आदि बांटे गए। उन्होंने कहा कि टीम ने प्रदूषण रहित दीवाली मनाई।

इस मौके पर गुलाब ¨सह, इकबाल ¨सह, गुरप्यार सिह, जगसीर ¨सह हुस्नर व करण ¨सह सिद्धू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी