साइंस फेयर में राहुल व विकास ने मारी बाजी

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में तकन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 06:03 PM (IST)
साइंस फेयर में राहुल व विकास ने मारी बाजी
साइंस फेयर में राहुल व विकास ने मारी बाजी

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में तकनीकी मेले का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेते हुए करीब 200 विद्याथिर्यों ने विभिन्न तरह के साफ्टवेयर व हार्डवेयर के करीब 70 प्रोजेक्ट पेश किए।

संस्था के मुखी डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि इस तरह के समागम का आयोजन समय समय पर करवाते रहना चाहिए। क्योंकि इससे विद्याथिर्यों के बीच छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने विद्याथिर्यों से प्रोजेक्ट बनाने में नई तक्नीक का इस्तेमाल करने की प्रेरणा भी दी। साइंस फेयर में सीएसई पहले वर्ष के छात्र राहुल व विकास ने संयुक्त रुप से पहला स्थान हासिल किया। साफ्टवेयर प्रोजेक्ट में सीएसइ छठे सेमेस्टर के छात्र अभिषेक ¨सह पहले स्थान पर रहा। हार्डवेयर प्रोजेक्ट मेकेनिकल के छठे सेमेस्टर के छात्र अमन कुमार, अकाश मिस्तरा और सरवेश गुप्ता पहले स्थान पर रहे। बिजनेस मॉडल में एमबीए के प्रथम वर्ष की छात्रा नवजोत कौर ने पहला स्थान हासिल किया। जज की भूमिका डॉ.अजय कक्कड़, डॉ.संदीप शर्मा, डॉ.विकासदीप व डॉ.मनीश बांसल ने किया। विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ.भारत नरेश बांसल ने इस समागम की सफलता के लिए ¨प्रसिपल, प्रबंधकीय कमेटी,स्टाफ व विद्याथिर्यों का जताया।

chat bot
आपका साथी