अक्षय तृतीया पर महामंत्र का जाप

कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत विभूषित 100

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 04:11 PM (IST)
अक्षय तृतीया पर महामंत्र का जाप
अक्षय तृतीया पर महामंत्र का जाप

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि की प्रेरणा से मंगलवार को राम भवन में अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह छह से सवा सात बजे तक जहां महामंत्र जाप हुआ। वहीं शाम को श्री हनुमान जी की महिमा गुणगान हुआ। साथ ही गीता जी के अध्याय का पाठ हुआ।

रमन जैन ने भगवान नर-नारायण अवतार, परशुराम जयंती, हयग्रीव अवतार पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान नर-नारायण, भगवान परशुराम, भगवान हयग्रीव का अवतार हुआ है। भारतीय काल गणना के अनुसार चार स्वयं सिद्ध अभिजीत मुहूर्त है। पहला चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, दूसरा अक्षय तृतीया, तीसरा विजयदशमी और चौथा दीपावली के पूर्व की प्रदोष तिथि है। इन अभिजीत मुहुर्त दौरान कोई भी शुभ कार्य अनंत गुणा फलदायी है। इस दौरान गाय सेवा का महत्व भी बताया गया। मंदिर प्रांगण भगवान नर-नारायण, भगवान परशुराम, हयग्रीव भगवान और वीर बजरंगी के जयकारों से गूंज उठा। उत्सव दौरान श्री हनुमंत लाल जी का भव्य श्रृंगार किया गया था, जो श्रद्धालुओं का मन मोह रहा था। महा मंत्र जाप उपरांत विभिन्न तरह का प्रसाद भी वितरित हुआ। नरिदर गुप्ता व दीपिका दाबड़ा ने बताया कि आगामी 13 मई (सोमवार) को शाम पांच से सवा छह बजे तक भगवती मां सीता जी का प्रकटोत्सव भी मंत्र जाप के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी