विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी

शहर के अबोहर रोड निवासी दलीप कुमार ने अपने माता पिता की पहली बरसी पर बच्चों को कापियां व खाने पीने का सामान वितरित किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला उप आर्टानी फिरोजपुर दलीप कमार ने बताया कि रविवार को उनके माता पिता नत्था सिंह व माता दलीप कौर की पहली बरसी थी। उन्होंने ने परिवार के साथ मिल कर स्कूलों में पढ़ने वाले जरुरतमंद बच्चों को कापियां व अन्य सामान वितरित करने का फैसला किया। रविवार की सुबह दस बजे अपने निवास स्थान पर आस पास के बच्चों को ईक्कत्र करके उनका मान सम्मान किया तथा बड़े ही प्यार के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 04:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 04:17 PM (IST)
विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी
विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

शहर के अबोहर रोड निवासी दलीप कुमार ने अपने माता-पिता की पहली बरसी पर बच्चों को कापियां व खाने पीने का सामान वितरित किया गया। उप आटार्नी फिरोजपुर दलीप कमार ने बताया कि रविवार को उनके माता पिता नत्था सिंह व माता दलीप कौर की पहली बरसी थी। उन्होंने परिवार के साथ मिल कर स्कूलों में पढ़ने वाले जरुरतमंद बच्चों को कापियां व अन्य सामान वितरित करने का फैसला किया। रविवार की सुबह दस बजे अपने निवास स्थान पर आस पास के बच्चों का मान सम्मान किया तथा बड़े ही प्यार के साथ उनको खाना खिलाया तथा 30 जरुरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांटा गया। उन्होंने कहा कि हम सब को मिल कर अपनी नेक कमाई से कुछ निकाल कर इन जरुरतमंद बच्चों की सेवा में लगाना चाहिए। उक्त परिवार ने कहा कि वह आगे से भी इस तरह जरुरतमंद बच्चों की हर तरह से सहायता करते रहेंगे। इस मौके पर जतिदर कुमार भारती, अजय महिदरा, गीत महिदरा, सुरिदर कुमार, वीरपाल कौर, सतपाल व प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी