बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पुस्तकें बांटी

कोटली रोड पर स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में बाबा साहिब डॉ. अंबेडकर जी का जन्म दिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईक्कठ को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोक इंसाफ अधिकार पार्टी के जिला प्रधान जसविदर सिंह गंधड़ के अलावा अन्य आगूओं ने बताया कि बाबा साहिब ने बहुत ही मुश्किल को सहन करके उच्च शिक्षा प्राप्त की। इस मौके पर मौजूद सभी सद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:22 AM (IST)
बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पुस्तकें बांटी
बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पुस्तकें बांटी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

कोटली रोड पर स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

लोक इंसाफ अधिकार पार्टी के जिला प्रधान जसविदर सिंह गंधड़ आदि ने बताया कि बाबा साहिब ने बहुत ही मुश्किल सहन कर उच्च शिक्षा प्राप्त की। इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने केक काटकर बाबा साहिब जी का जन्म दिवस मनाया तथा बाबा साहिब के जीवन संबंधित पुस्तकें भी बांटी गई।

इस मौके पर स्वीपर यूनियन के प्रधान राज कुमार, मंगत रोजिया, प्रधान विजय कुमार, चेयरमैन चौधरी अमी लाल, नंद लाल चौधरी, सतपाल चौधरी, जिला प्रधान राजेश द्राविड़, पप्पू राम, गुरदास, राम सरूप, डॉ. दविदर, अजय कुमार, रोहित, मन्नू, अक्षय, मंगत, अनुपाल व गोलू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी