लगातार तीसरे दिन बारिश से तापमान छह डिग्री गिरा

जिले में सोमवार को तीसरे दिन भी सुबह लगभग एक घंटा बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:33 PM (IST)
लगातार तीसरे दिन बारिश से तापमान छह डिग्री गिरा
लगातार तीसरे दिन बारिश से तापमान छह डिग्री गिरा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में सोमवार को तीसरे दिन भी सुबह लगभग एक घंटा बारिश हुई। जिससे की शहर के नीचले स्थानों में पानी भर गया। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे एकाएक घने काले बादल छा गए। जो की लगभग एक घंटे तक तेज बारिश होती रही। जिससे की शहर के नीचले स्थानों में पानी भर गया। तीसरे दिन बारिश से तापमान 41 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री तक आ गया। बारिश से जहां लोगों को राहत मिली वहीं सड़कों पर पानी भर जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के निचले स्थानों गांधी नगर, शेर सिंह चौक, गांधी चौंक, बैंक रोड, कोटकपूरा रोड की गलियों, मलोट रोड की गलियों, बठिडा रोड की गलियों तथा दाना मंडी में पानी भर गया। जिससे की राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शहर में लगे गंदगी के ढेरों से गंदी बदबू आने लगी तथा गंदगी पानी के कारण इधर-उधर फैल गई। जिससे की लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं गांधी चौंक पर चल रहा सड़का के निर्माण कार्य बीच में ही रुक जाने के कारण सड़क पर खोदे गए खड़ों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ---------- कूकिग विदाउट फायर में बच्चों ने लिया भाग

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) डीएवी एडवर्डगंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा प्राचार्य संध्या बठला के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए आनलाइन साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन किया जाए रहा है। इसमें विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रकार की आनलाइन गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी ।

समर कैंप के प्रथम दिवस एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा ड्राइंग और पेंटिग गतिविधि , तथा प्रथम और द्वितीय कक्षा की कूकिग विदाउट फायर (बिना अग्नि के खाना बनाना ) गतिविधि करवाई गई। जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्या ने आनलाइन संबोधन में कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से हम विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना चाहते हैं। इससे विद्यार्थी किसी भी परिस्थिति में , किसी भी समय अपने भावी जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ता है। प्रत्येक विद्यार्थी अपने अंदर की काबिलियत को समझे और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पाने के लिए खूब प्रयास करें तभी आप सफल इंसान बन सकते हैं।

समर कैंप के प्रथम दिवस आशिमा मक्कड़, सीमा मक्कड़, अंशु नागपाल, सीमा सहगल, किरण धमीजा, मनदीप कौर सोढ़ी, मनप्रीत कौर, जोगेंद्र सिंह सोढ़ी , राजेश आहुजा आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी