एक्सईएन के खिलाफ भूख हड़ताल फिर शुरू

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मियों को हाइकोर्ट की ओर से जारी फैसले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 05:18 PM (IST)
एक्सईएन के खिलाफ भूख हड़ताल फिर शुरू
एक्सईएन के खिलाफ भूख हड़ताल फिर शुरू

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मियों को हाइकोर्ट की ओर से जारी फैसले के अनुसार बनता हक न देने के कारण गुस्साए बिजली कर्मियों ने वीरवार को दोबारा फिर से एक्साईएन के खिलाफ भूख हड़तल शुरू कर दी है। वीरवार को लहौरा व साथी बल¨वदर ¨सह भूख हड़ताल पर बैठे। मुलाजिम 23 वर्षीय स्केल विभाग की हिदायतों के अनुसार मांग रहे हैं। एक्सईएन द्वारा स्केल देने से मना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की मांग की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट द्वारा जनवरी 2016 में मुलाजिमों के हक में फैसला सुनाया था। बावजूद इसके एक्सईएन ने जहां हाईकोर्ट की हिदायतों का पालन नहीं किया, वही मुलाजिमों से मिलने से भी मना कर दिया है। उन्होंने करीब एक माह पहले भूख हड़ताल शुरू की थी। जिस दौरान एक्सईएन ने बीस दिन का समय मांगा था जिसमें इस फैसले को लागू करने की बात कही थी। लेकिन अब बीस माह से भी समय उपर हो चुका है। अभी तक भी उनका बनता हक नहीं दिया जा रहा। मजबूरन उन्हें दोबारा यह संघर्ष शुरु करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह संघर्ष जारी रखेंगे और किसी की भी बातों में नहीं आएंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का माहौल खराब होने की जिम्मेदारी भी संबंधित अधिकारियों की होगी।

इस मौके पर जस¨वदर ¨सह, सु¨रदर ¨सह, जरनैल ¨सह, अशोक रुपाणा, कुलवंत ¨सह, शाम लाल, सुखलाल, बर¨जदर शर्मा, श¨मदर ¨सह, काली चरण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी