170 सीसीटीवी कैमरे करेंगे मेले की निगरानी

एसएसपी डी सुडरविली ने मेला माघी में होने वाले सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:30 AM (IST)
170 सीसीटीवी कैमरे करेंगे मेले की निगरानी
170 सीसीटीवी कैमरे करेंगे मेले की निगरानी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

एसएसपी डी सुडरविली ने मेला माघी में होने वाले सुरक्षा प्रबंधों संबंधी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैठक में आइआरबी बलराज सिंह, कमांडेंट रणबीर सिंह, कमांडेंट सेकेंड रणजीत सिंह उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर सड़क पर पुलिस नाके लगाए गए है। सात जगहों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए है। 24 घंटे श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगे।

एसएसपी ने बताया कि शहर के अंदर अलग-अलग चौकों पर 10 वाच टावर रखे जाएंगे जिन पर हर समय पुलिस मुलाजिम दूरबीन द्वारा भीड़ पर नजर रखेंगे। अलग-अलग जगहों पर 170 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिनका संपर्क पुलिस कंट्रोल रुम पर होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम 24 घंटे सहायता के लिए तैयार रहेंगे तथा पीसीआर मोटरसाइकिल 24 घंटे शहर में गश्त करेगी। ड्रोन कैमरों द्वारा मेले में नजर रखी जाएगी। मेले में जिला पुलिस तथा बाहर से लगभग चार हजार पुलिस कर्मी ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि मेन गुरुद्वारा साहिब के आसपास तीन सौ मीटर के एरिए को नो एंट्री जोन रखा गया है। वाहनों के लिए पार्किंग का खास प्रबंध किया जाएगा। भारी वाहनों की शहर में एंट्री बंद है। गुरुद्वारा साहिब के अंदर श्रद्धालुओं द्वारा सरोवर में स्नान करते हुए अनहोनी घटना न हो इसके लिए एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को तैनान किया जाएगा।

इस मौके पर एसपीएच गुरमेल सिंह, एसपीडी राजपाल सिंह हुंदल, एसपी संदीप शर्मा, एसपी परमजीत सिंह, एसपी सोहन लाल, एसपी कुलदीप सिंह, एसपी वरिदरजीत सिंह, एसपी राजेश कुमार, एसपी सतबीरसिंह, डीएसपीएच हेमंत कुमार शर्मा, डीएसपीडी जसमीत सिंह, डीएसपी हरविदर सिंह चीमा सहित 21 डीएसपी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी