धर्म और राजनीति विषय पर छात्राओं ने पेश किए विचार

गुरू नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. तेजिन्द्र कौर धालीवाल के अनुसार दर्शनशास्त्र विभागध्यक्ष डॉ. निर्मलजीत कौर द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:19 PM (IST)
धर्म और राजनीति विषय पर छात्राओं ने पेश किए विचार
धर्म और राजनीति विषय पर छात्राओं ने पेश किए विचार

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. तेजिन्द्र कौर धालीवाल की अध्यक्षता में दर्शनशास्त्र विभागध्यक्ष डॉ. निर्मलजीत कौर द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आधुनिक समय में भारत में प्रचलित हो रही धर्म आधारित राजनीति व तथ्यों पर विचार करना था। सेमिनार में बीए भाग प्रथम की छात्राएं बबीता व कमल, बीए भाग द्वितीय की छात्राएं रमनदीप कौर व रवनीत कौर तथा बीए भाग तृतीय की छात्राएं तान्या, संदीप व जसप्रीत कौर ने अपने विचार पेश किए।

डॉ. निर्मलजीत कौर ने छात्राओं को बताया कि आज के युग में भारत जैसे देश में धर्म व राजनीति इस तरह आपस में जुडे हुए है कि भारतीय लोकतंत्र को खतरा पैदा हो चुका है। डॉ. निर्मलजीत कौर ने छात्राओ को सम्मानित करते हुए अपने विचार प्रगट करने के लिए हौंसला अफजाई की। मंच संचालन की भूमिका छात्रा रमनदीप कौर ने निभाई।

chat bot
आपका साथी