आंध्र प्रदेश के घोड़ा व्यापारियों को लिफ्ट देकर नकदी, मोबाइल व चेन लूटे

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब चालीस मुक्तों की याद में लगने वाले मेला माघी के दौरान आध्रा प्रदेश से घोड़े की खरीद करने आए व्यापारियों को मंगलवार की रात को गाड़ी चालकों ने लिफ्ट देने के बाद लूट लिया। वह तीन व्यपारियों को घायल कर उनसे नगदी, मोबाइल व पहने हुए सोने के आभूषण तक ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर काकेनाइडा, जिला ईस्ट गोदावरी (आंध्रा प्रदेश) निवासी राज जी रुआए ने बताया कि वह अपने तो अन्य साथियों समेत मेला माघी पर लगने वाले घोड़ों के मेले में आया था। वह मुक्तसर के रायल इन होटल में ठहरा हुआ था। वह सुबह मंडी में जाता था और रात को वहीं आकर रुक जाता था। बीते मंगलवार को शाम को उन्हें मेले में देरी हो गई। वह वापस पैदल ही होटल की ओ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:31 PM (IST)
आंध्र प्रदेश के घोड़ा व्यापारियों को लिफ्ट देकर नकदी, मोबाइल व चेन लूटे
आंध्र प्रदेश के घोड़ा व्यापारियों को लिफ्ट देकर नकदी, मोबाइल व चेन लूटे

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

मेला माघी के दौरान आंध्र प्रदेश से घोड़े की खरीद करने आए व्यापारियों को मंगलवार की रात को गाड़ी चालकों ने लिफ्ट देने के बाद लूट लिया। वह तीन व्यपारियों को घायल कर उनसे नगदी, मोबाइल व पहने हुए सोने के आभूषण तक ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर काकेनाड़ा, जिला ईस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश) निवासी राज जी रुआए ने बताया कि वह अपने तो अन्य साथियों समेत मेला माघी पर लगने वाले घोड़ों के मेले में आया था। वह मुक्तसर के रायल इन होटल में ठहरा हुआ था। वह सुबह मंडी में जाता था और रात को वहीं आकर रूक जाता था। मंगलवार शाम को उन्हें मेले में देरी हो गई। वह वापस पैदल ही होटल की ओर चल दिए। इस दौरान पीछे से एक काले रंग की थार गाड़ी आई जिससे उन्होंने लिफ्ट मांगी। उक्त गाड़ी चालकों ने उन्हें गाड़ी में बिठा लिया लेकिन बाद में किसी सुनसान जगह की ओर ले गए। वहां जाकर उन्होंने एक साथी का गले में पहने हुए मफलर के साथ उसका गला दबाने की कोशिश की और एक ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें पूरा सामान देने को कहा। राज जी रुआए के अनुसार उन्हें उनकी पूरी बातें तो समझ नहीं आ रही थी लेकिन इतना समझ आ रहा था कि वह उन्हें गोली मारने की बातें कर रहे थे। गाड़ी चालकों ने उसके एक साथी के सिर पर कुछ मारा जिस कारण वह भी घायल हो गया।

वह लोग उनके पास से दो लाख 20 हजार रुपये, तीन एपल के मोबाइल, दो सोने की चेन, दो गोल्ड ¨रग, एक ब्रेसलेट और उनके पर्स ले गए। इनमें उनके आधार कार्ड, ड्राइ¨वग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, डेबिट कार्ड आदि सामान था। वह मुश्किल से होटल में पहुंचे और मैनेजर को बताया। मैनेजर ने उनका उपचार करवाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। इनसेट

मामले की जांच जारी : एएसआइ

थाना सदर के एएसआइ इकबाल ¨सह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी