खस्ता हालत सड़क से गांव वासी परेशान

हलके के गांव कोटभाई के साहिबचंद जाने वाली सड़क खस्ताहल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:56 PM (IST)
खस्ता हालत सड़क से गांव वासी परेशान
खस्ता हालत सड़क से गांव वासी परेशान

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब )

हलके के गांव कोटभाई के साहिबचंद जाने वाली फिरनी वाली सड़क का बहुत ही बुरा हाल हो चुका है। लुक व बजरी से बनी यह सड़क सिर्फ नाम की ही सड़क रह गई है इस सड़क पर जगह-जगह पर गढ्डे ही नजर आते हैं। इस सड़़क से गुजरने वाले वाहन चालक व पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पिछले दिनों हुई तेज बरसात के कारण उक्त सड़क से एक दलदल जैसे छप्पड़ का रूप धारण कर लिया है। इस सड़क से गुजरने वाले कई वाहन चालक चोटें भी खा चुके हैं। गांव कोटभाई के रहने वाले जसविदर सिंह दुग्गल, गुरदित्ता सिंह, बंता सिंह, कृष्ण लाल, प्रीतम सिंह, भिदर सिंह, अवतार सिंह, दर्शन सिंह व रमेश कुमार आदि ने बताया कि एक्थ्त सड़क बीते तीन सालों से बहुत ही खस्ता हालत में है। इस सड़क पर इतने गड्ढे पड़ चुके हैं कि सड़क कही भी ठीक हालत में नहीं है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से वाहनों पर बैठ कर जाने वाले लोग चलते वाहनों से भी गिर कर चोटें खा चुके है। उन्होंने कहा कि इास सड़क पर गांव का फोकल प्वाइंट भी स्थित है जहां किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर जाते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह कई वार हलका विधायक अमरिदर सिंह राजा वड़िग तथा संबंधित विभाग को इस सड़क ने निर्माण के लिए बेनती कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने सरकार से इस सड़क की सुध लेने की अपील है।

chat bot
आपका साथी