भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल राहत फंड में 17160 रुपये दिए

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) बाढ़ के कारण अब तक की केरल में हुई सबसे बड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 06:24 PM (IST)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल राहत फंड में 17160 रुपये दिए
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल राहत फंड में 17160 रुपये दिए

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

बाढ़ के कारण अब तक की केरल में हुई सबसे बड़ी त्रासदी के कारण हुई मौतों व संपदा के नुकसान से केरल वासियों को उबारने, राहत पहुंचाने व केरल वासियों के पुनर्वास के लिए जहां केंद्र व राज्यों सरकारों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय भाजपा व आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने स्तर पर प्रयास कर 17 हजार एक सौ 60 रुपये केरल राहत फंड एकत्रित कर मनोहर लाल नागपाल उप-प्रधान श्री मुक्तसर साहिब के माध्यम से राहत कोष में भेजा गया है।

करमेश अरोड़ा जिला प्रबोधिक प्रमुख आरएसएस व विनोद लक्की प्रधान भाजपा ने कहा कि केरल में हुई इस भायनक त्रासदी में हुई मौतों की भरपाई करना तो असंभव है, लेकिन उन्होंने अन्य संगठनों व लोगों को अपने अपने स्तर पर प्रयास कर केरल के राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वर्ण ¨सह उप-प्रधान, लवली बांसल कोषाध्यक्ष, ओपी बब्बर पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, एमपी सेठी परिवार प्रबोधन प्रमुख, दिनेश ¨सगला, महावीर ¨सगला, बलदेव ¨सह, सोनू जैन व वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी