रोज होती है 35 से 40 रजिस्ट्रियां प्रभावित

फोटो संख्या 25, 26 जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब मांगों को लेकर संघर्षरत मिनिस्ट्रयल कर्मियों की कलम छोड़ हड़ताल के तहत सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। विभिन्न विभागों में कार्यरत मिनिस्ट्रयल कर्मचारी एक सप्ताह से ज्यादा समय से हड़ताल पर चल रहे हैं। जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे दफ्तरों में पहुंच रहे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जहां मिनी सचिवालय में रजिस्ट्री का काम प्रभावित होने से लाखों रुपयों का नुक्सान हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो ही हैं। सोमवार को सिविल सर्जन दफ्तर में कर्मचारियों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 06:36 PM (IST)
रोज होती है 35 से 40 रजिस्ट्रियां प्रभावित
रोज होती है 35 से 40 रजिस्ट्रियां प्रभावित

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

मांगों को लेकर संघर्षरत मिनिस्टीरियल कर्मियों की कलम छोड़ हड़ताल के तहत सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। विभिन्न विभागों में कार्यरत मिनिस्टीरियल कर्मचारी एक सप्ताह से ज्यादा समय से हड़ताल पर चल रहे हैं जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे दफ्तरों में पहुंच रहे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जहां मिनी सचिवालय में रजिस्ट्री का काम प्रभावित होने से लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो ही हैं।

सोमवार को सिविल सर्जन दफ्तर में

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार बार-बार उन्हें लारे लगा रही है। उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही जिस कारण कर्मियों मे रोष बढ़ता जा रहा है। हड़ताल के कारण रोजाना की तरह काम के लिए आए लोग वापस जाते रहे। दफ्तर खाली रहे और लोग वापस लौटते रहे। प्रदर्शनकारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, वेतन आयोग को समय बद्ध करने, बकाया डीए की पांच किश्त तुरंत जारी करने, डीए का 23 माह का बकाया रिलीज करने, 200 रुपये टेक्स लेना बंद करने, प्रोबेशन पीरियड दो वर्ष करने, नईं भर्ती पूरे वेतन पर करने, स्पेशल अलाउंस देने, पदोन्नति सीनियरता के आधार पर करने, क्लर्क के बराबर वाली केटागिरी को ब नता ग्रेड देने, स्केल रिवाइज करते समय उचित ग्रेड देने, विभागों 25 प्रतिशत रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने, सुप¨रटेंडेट ग्रेड दो को पदोन्नति करने का समय आठ वर्ष से कम कर तीन वर्ष करने, 28 जून 2016 को मानी हुई मांगों को लागू करने, पदोन्नति का वापस लिया कोटा बहाल करने,आबकारी व कर विभाग में पदोन्नति कोटा मिनिस्टीरियल स्टाफ में भरने, दर्जा चार कर्मियों की खाली पड़ी आसामियों को भरने की मांग कर रहे हैं। नायब तहसीलदार चरनजीत ¨सह ने कहा कि हड़ताल के चलते रजिस्ट्री का काम भी प्रभावित हो रहा है। रोजाना करीब 35 से 40 रजिस्ट्री प्रभावित हो रही हैं। जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी