परिजनों ने चार घंटे किया यातायात ठप

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में काबू करने के बाद थाने में आत्महत्या करने वाले 22 वर्षीय युवक के परिजनों ने वीरवार की सुबह शहर के हुस्नर चौक में नैशनल हाइवे नंबर 15 पर धरना जमा दिया। करीब चार घंटे चले इस धरने के दौरान पारिवार वालों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि पुलिस की ओर से पीटने के कारण युवक की मौत हुई है। डीएसपी की ओर से आश्वासन दिलाने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:37 PM (IST)
परिजनों ने चार घंटे किया यातायात ठप
परिजनों ने चार घंटे किया यातायात ठप

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में काबू करने के बाद थाने में आत्महत्या करने वाले 22 वर्षीय युवक के परिजनों ने वीरवार की सुबह शहर के हुसनर चौक में नेशनल हाइवे नंबर 15 पर धरना जमा दिया। करीब चार घंटे चले इस धरने के दौरान परिवार वालों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि पुलिस की ओर से पीटने के कारण युवक की मौत हुई है। डीएसपी की ओर से आश्वासन दिलाने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।

21 अक्टूबर को थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने वार्ड नंबर आठ निवासी 22 वर्षीय युवक बलराज ¨सह उर्फ राजा के खिलाफ नाबालिग लड़की को भगाने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने बीते बुधवार को युवक व लड़की को मोहाली से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दो घंटे बाद ही युवक ने थाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद रात तक पुलिस व परिजनों में हंगामा चलता रहा। वीरवार की सुबह करीब 11 बजे परिजनों ने हुस्नर चौक में धरना लगाकर यातायात ठप्प कर दिया। परिवार का आरोप था कि पुलिस की मारपीट के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है।

करीब चार घंटे चले इस धरने के कारण लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। परिवार ने साथ ही कथित तौर पर लड़की के परिजनों पर भी आरोप लगाए। उनका कहना था कि पहले तो लड़की उनके लड़के के साथ ही रहती थी अब वह उसे भगाकर कैसे ले गया। वहां पर काफी पुलिस फोर्स तैनात रही और क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया गया। इनसेट

जांच के बाद होगी कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी गुरतेज ¨सह संधू ने प्रदर्शनकारियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले की ज्यूडीशियल जांच होगी और जो भी आरोप पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इनसेट

पीड़ितों के बयान दर्ज किए

जेएमआईसी मेघा धालीवाल ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और फरीदकोट से पोस्टमार्टम करवाने के बाद जांच करने की बात कही। पोस्टामार्टम की रिपोर्ट के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी