गिद्दड़बाहा में भी सफाई कर्मियों का हुआ प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) मांगों को लागू करवाने के लिए संघर्षरत सफाई कर्मचारी यूनि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 03:20 AM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 03:20 AM (IST)
गिद्दड़बाहा में भी सफाई कर्मियों का हुआ प्रदर्शन
गिद्दड़बाहा में भी सफाई कर्मियों का हुआ प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

मांगों को लागू करवाने के लिए संघर्षरत सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से सोमवार को गिद्दड़बाहा में भी पंजाब सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर भड़ास निकाली गई। म्यूनीसिपल मुलाजिम एक्शन समिति पंजाब के आह्वान पर नगर कौंसिल के समक्ष एकत्रित हुए सफाई कर्मियों ने शहर में रोष मार्च भी निकाला। अपने संबोधन में प्रधान राजेश कुमार टांक ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण गुजारा मुश्किल से हो रहा है। अंत में उन्होंने रुका वेतन तुरंत जारी करने, ठेका प्रणाली को बंद कर रेगुलर भर्ती करने, वेतन समय पर देने, पेंशन स्कीम लागू करने समेत कई अन्य मांगों को लागू करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान ना दिया तो मार्च महीने में जालंधर में पंजाब भर से एकत्रित हुए सफाई कर्मी रोष रैली करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी