बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मामला हल करने की अपील

मिमिट कालेज के कर्मचारियों को वेतन जारी करवाने के लिए धरना 100वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 04:09 PM (IST)
बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मामला हल करने की अपील
बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मामला हल करने की अपील

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

मिमिट कालेज के कर्मचारियों को वेतन जारी करवाने के लिए धरना रविवार को 100 दिन बीत चुका है। परंतु वेतन के मसले का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा। कर्मचारी इलाके के सात आठ विधायकों की मार्फत वित्त मंत्री और मुख्य मंत्री तक अपनी आवाज पहुंचा चुके हैं। वित्तमंत्री की तरफ से हर बार मिलने पर यह भरोसा दिया जाता रहा है कि आपका वेतन का काम जल्द हो जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। रविवार को इन कर्मचारियों के बच्चे भी इस संघर्ष में शामिल हो गए। जब इन बच्चों ने मुख्य मंत्री और वित्तमंत्री के नाम नए साल की बधाई देते हुए खून से एक चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में बच्चों ने मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री से विनती की है कि उनके माता पिता के वेतन जल्द से जल्द जारी की जाएं जिससे उनकी स्कूल / कालेज की फीस भरी जा सके तथा घर का गुजारा भी सही ढंग से चल सके।

गोविद चौधरी जिस के पिता कालज में काम करते हैं ने बताया कि वह इसी कालेज में पढ़ता है। उसे कालेज में फीस भरने के लिए दबाव डाला जा रहा है और जब वह कहता है कि उस के पिता को अभी तक वेतन नहीं मिल रही तो उसे कहा जाता है कि इस बारे वह कुछ नहीं जानते, फीस तो भरनी ही पड़ेगी। कुछ बच्चो ने बताया कि अब वह जब भी जेब खर्च के लिए पांच या 10 रुपये भी मांगते हैं तो उनको यह कह कर न कर दी जाती है कि वेतन नहीं मिल रहा। बच्चों ने कहा कि उन्होंने बहुत बड़े बड़े इश्तिहार पढ़े हैं, जिन पर लिखा है, चन्नी करता मसले हल इस लिए उम्मीद है मुख्य मंत्री चन्नी इस मसले को भी तुरंत हल करेंगे।

chat bot
आपका साथी