कोरोना से मरने वालों की आत्मिक शांति के लिए की अरदास

मुक्तसर विकास मिशन ने कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले लोगोंक श्श्रदधांजलि दी ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:18 PM (IST)
कोरोना से मरने वालों की आत्मिक शांति के लिए की अरदास
कोरोना से मरने वालों की आत्मिक शांति के लिए की अरदास

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

मुक्तसर विकास मिशन ने कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले लोगों और फ्रंट लाइन वर्करों के परिवारों के साथ गहरा दुख व्यक्त किया है। मिशन के पदाधिकारियों ने रविवार को प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में कोरोना से मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए स्थानीय गुरूद्वारा टूटी गंढी साहिब में पूरे संसार के मालिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र हजूरी में नतमस्तक हो कर अरदास करवाई।

मिशन की प्रैस सचिव पूनम नागपाल ने बताया है कि इस लाइलाज बीमारी को रोकने के लिए शासन, प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयत्न किए जा रहे हैं परंतु एैसा लगता है जैसे प्रकृति पूरी मानवता से नाराज है। ऐसी हालत में अकाल पुरख, सच्चे पातशाह ही समस्त संसार को इस कष्ट से बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों को अपील की है कि वह मास्क का सही उपयोग करें, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करें।

इस अवसर पर मिशन के चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू, सलाहकार अशोक कुमार भारती, वरिष्ठ उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, उप प्रधान डा. सुरिदर गिरधर, मास्टर रजिदर पाल सिंह, रजिदर खुराणा, करमजीत शर्मा, कुलदीप कुमार और सोमनाथ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी