किसानों को नहीं मिल रहा ¨सचाई के लिए पानी

गेंहूँ के साथ-साथ हरे चारे के लिए पानी की कड़ी आवश्यक्ता है। मगर नहरी विभाग की ओर से साफ सफाई के नाम पर नहरों में पानी की सप्लाई बंद कर रखी है, जिसके चलते किसानों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। यह बात भारतीय किसान यूनीयन एकता सिद्दूपुर ऊगराहां के जिला अध्यक्ष पूर्ण ¨सह दोदा एवं महासचिव गुरभगत ¨सह भलाईआणा ने कही। किसान नेताओं ने कहा कि पहले की खेतों में फसलों के बिजली न मिलने के कारण फसलों के लिए पानी समय सिर नहीं मिल रहा और अब नहरी विभाग भी किसानों को तंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 06:53 PM (IST)
किसानों को नहीं मिल रहा ¨सचाई के लिए पानी
किसानों को नहीं मिल रहा ¨सचाई के लिए पानी

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

गेंहूं के साथ-साथ हरे चारे के लिए पानी की कड़ी आवश्यक्ता है। मगर नहरी विभाग की ओर से साफ सफाई के नाम पर नहरों में पानी की सप्लाई बंद कर रखी है, जिसके चलते किसानों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। यह बात भारतीय किसान यूनीयन एकता सिद्दूपुर ऊगराहां के जिला अध्यक्ष पूर्ण ¨सह दोदा एवं महासचिव गुरभगत ¨सह भलाईआणा ने कही। किसान नेताओं ने कहा कि पहले की खेतों में फसलों के बिजली न मिलने के कारण फसलों के लिए पानी समय सिर नहीं मिल रहा और अब नहरी विभाग भी किसानों को तंग परेशान करने में लगा हुआ है। किसान व्यक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि गेंहूँ की फसलों के लिए बिजली सप्लाई 24 घंटे लगातार मुहैया की जाये और नहरों में तुरंत पानी छोड़ जाए। किसानों ने कहा कि फसलों के लिए किसानों को यूरिया की भारी दिक्कत पेश आ रही है वहीं दूसरी ओर रेत डीलर किसानों को आढ़तियों के माध्यम से बायोखाद, नदीननाशक दवाईयां खरीदने को मजबूर कर रहे है। किसानों ने कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन से मांग की कि किसानों को इस ढंग से लूटना बंद किया जाए और किसानों का बनता हक उन्हें दिया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर गौर न किया गया तो संघर्ष तेज किया जायेगा। इस अवसर पर जो¨गदर ¨सह, बिक्कर ¨सह, सेवा ¨सह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी