गतके में चांदी का तगमा प्राप्त करने पर कमलप्रीत कौर सम्मानित

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हुए गतका मुकाबलों में दूसरा सेथान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 06:12 PM (IST)
गतके में चांदी का तगमा प्राप्त करने पर कमलप्रीत कौर सम्मानित
गतके में चांदी का तगमा प्राप्त करने पर कमलप्रीत कौर सम्मानित

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हुए गतका मुकाबलों में दूसरे नंबर पर आ कर चांदी का तगमा प्राप्त करने वाली मलोट निवासी कमलप्रीत कौर का मंगलवार को मलोट पहुंचने पर विशेष सम्मान किया गया। गुरुद्वारा चरन कमल भोरा साहिब दानेवाला मलोट में संत बाबा बलजीत सिंह ने सिरोपा देकर कर बच्ची का सम्मान किया। बाबा बलजीत सिंह ने बताया कि कमलप्रीत कौर पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई गुरबीर सिंह मलेशिया वालों की बेटी है और प्रसिद्ध कथा वाचक बापू सेवा सिंह माड़ीवाले की पोती है। बच्ची ने सिखी रहित मर्यादा में रह कर सिखी सिधांत के अनुसार गतका विद्या प्राप्त की और यूनिवर्सिटी में ऊंचा स्थान प्राप्त करके अपना, माता पिता और मलोट इलाके का नाम रौशन किया है। गुरुद्वारा समिति के प्रधान वारंट अफसर हरप्रीत सिंह हैपी ने बच्ची और उसके समूह परिवार को बधाई दी।

इस मौके पर जत्थेदार स्वर्ण सिंह दानवाला, काका जगमीत सिंह, बीबी दविदर कौर और हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी