रोडवेज कर्मियों ने गेट रैली कर निकाली भड़ास

पंजाब रोडवेज की संयुक्त एक्शन कमेटी की ओर से अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को डिपो पर गेट रैली की गई। इस दौरान ही उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश के बावजूद भी 1990 वाली परिवहन पालिसी को न तो अकाली सरकार ने लागू किया और न ही कैप्टन सरकार ने। जिस कारण उन रूट पर प्राइवेट बसें चल रही हैं। जोकि बड़े स्तर पर सरकार को चूना लगा रही हैं। प्रदर्शनकारी यार्ड मास्टर की लंबे समय से खाली पड़ी आसामी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 06:13 PM (IST)
रोडवेज कर्मियों ने गेट रैली कर निकाली भड़ास
रोडवेज कर्मियों ने गेट रैली कर निकाली भड़ास

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब रोडवेज की संयुक्त एक्शन कमेटी की ओर से अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को डिपो पर गेट रैली की गई। इस दौरान ही उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश के बावजूद 1990 वाली परिवहन पालिसी को न तो अकाली सरकार ने लागू किया और न ही कैप्टन सरकार ने। जिस कारण उन रूट पर प्राइवेट बसें चल रही हैं।

प्रदर्शनकारी यार्ड मास्टर की लंबे समय से खाली पड़ी आसामी को पदोन्नति के आधार पर भरने, इनकी संख्या डिपो के अनुसार 54 करने, कर्जा मुक्त हुई 1598 पबनस को रोडवेज में मर्ज करने, पनबस के कर्मियों को भी रोडवेज में मर्ज करने, बाकी रहते ठेका कर्मियों को रोडवेड में पक्का करने, पुरानी पेंशन योजना 2004 से भर्ती हुए कर्मियों पर लागू करने, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत जारी करने, 1 जनवरी 2017 से महंगाई भत्ते की 4 किश्तें देने, 22 माह के डीए का बकाया देने, खजाने पर लगी वित्ती आरजी पाबंदी हटाने की मांग कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह संघर्ष तीव्र करने पर विवश होंगे। इसके साथ ही 13 दिसंबर को जालंधर में बैठक कर बड़े स्तर पर संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।

इस मौके पर नछतर ¨सह जैतो, अंग्रेज ¨सह एटक, मुकंद ¨सह, ओम प्रकाश शर्मा, बलवीर ¨सह, गुर¨वदर ¨सह, केवल ¨सह, रणजीत ¨सह, पुष¨पदर कुमार समेत बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी