गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा आसमान

स्वर्णकार मराठा गणेश मंडल श्री मुक्तसर साहिब द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 17 वां श्री गणेश उत्सव बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंडल द्वारा वीरवार बाद दोपहर गांधी चौक में विधि विनायक श्री गणेश जी महाराज की आदम कद मूर्ति की पूरी विधि अनुसार पूजा अर्चना करने के बाद स्थापना की गई। श्री गणेश उत्सव को लेकर जहां पूरे पंडाल को सुन्दर ढंग से सजाया गया था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:05 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा आसमान
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा आसमान

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

स्वर्णकार मराठा गणेश मंडल श्री मुक्तसर साहिब द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 17 वां श्री गणेश उत्सव बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंडल द्वारा वीरवार बाद दोपहर गांधी चौक में विधि विनायक श्री गणेश जी की आदम कद मूर्ति की पूरी विधि अनुसार पूजा अर्चना करने के बाद स्थापना की गई। श्री गणेश उत्सव को लेकर जहां पूरे पंडाल को सुंदर ढंग से सजाया गया था वहीं पूरे बाजार को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनियों के साथ सजाया गया था। इसी दौरान हाजिर श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से आसमान गूंज उठा।

संघ के सदस्यों ने बताया कि स्थापित की गई श्री गणेश जी की प्रतिमा की 6 दिन लगातार पूजा अर्चना की जाएगी व प्रतिदिन प्रांत 9 बजे पूजा जबकि सायं 7 बजे आरती करके श्री गणेश जी महाराज को लड्डूओं का भोग लगाया जाया करेगा। 17 सितंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय गांधी चौंक में विशाल लंगर लगाया जाएंगा जबकि 18 सितंबर दिन मंगलवार को बाद दोपहर 2.00 बजे स्थानीय गांधी चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई गांव भुल्लर पहुंचेगी जहां नहर में श्री गणेश जी महाराज का विजर्सन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि लगातार 6 दिन तक चलने वाले इस धार्मिक समागम दौरान पूरा शहर भक्ति के रंग में रंगा रहेगा।

इस अवसर पर स्वर्णकार मराठा संघ के विनोद कुमार, बलदेव ¨सह अध्यक्ष स्वर्णकार संघ, सुरेन्द्र ¨सह कड़वल अध्यक्ष स्वर्णकर संघ, मनोहर ¨सह सदियोड़ा कुंदन, सुख¨जदरपाल ¨सह कुंदन, कृष्ण ¨सह कंडा, बलवंत ¨सह कड़वल, भोला, जुगनू, चरणजीत ¨सह चीना, भूपेन्द्र ¨सह ¨भदर, महादेव, सुनील, सरजू, विजय, राजू, पवन कुमार, मुनीष ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी