शिअद सरपंच के घर पर फाय¨रग

हलके के गांव लुहारा में बीते सोमवार की रात को दो बाइक सवारों ने शिअद सरपंच के घर पर फाय¨रग कर डाली। चार फायर करने के बाद वह मौके से फरार हो गए। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:04 PM (IST)
शिअद सरपंच के घर पर फाय¨रग
शिअद सरपंच के घर पर फाय¨रग

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

हलके के गांव लुहारा में सोमवार की रात को दो बाइक सवारों ने शिअद सरपंच के घर पर फाय¨रग की। चार फायर करने के बाद वह मौके से फरार हो गए। शिअद के हलका प्रभारी हरदीप ¨सह ¨डपी ढिल्लों ने इस साजिश के पीछे कांग्रेसी विधायक राजा व¨ड़ग का हाथ बताया।

गांव लुहारा की महिला सरपंच के पति कुलदीप ¨सह पूर्व सरपंच ने बताया कि रात को उनके घर में अकाली वर्करों की बैठक चल रही थी। इस दौरान ही उनके घर में बुट्टर शरींह जोन के ब्लाक समिति प्रत्याशी के रिश्तेदार आकर बैठ गए। अभी वह बातचीत करने ही लगे थे कि उनके गेट पर चार फायर हुए जोकि सीधे उनके घर की दीवार पर जाकर लगे। हालांकि इससे किसी जानी नुकसान से बचाव हो गया। सरपंच के पति कुलदीप ¨सह ने गांव के ही कांग्रेसी नेता पर फाय¨रग करवाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कांग्रेसी अपनी हार देखकर घबरा गए हैं और इस तरह की गलत हरकतों पर उतर आए हैं। उनके अनुसार बीते दिनों राजा व¨ड़ग ने भी गांव में चुनावी जलसे को संबोधित करते हुए वर्करों को ऐसा करने के लिए उकसाया था। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक भी गांव के कुछ लोगों के हथियार जमा नहीं हुए हैं जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई शिअद प्रत्याशी या वर्कर पर कोई हमला होता है तो इसके लिए कांग्रेसी व प्रशासन जिम्मेदार होंगे। इनसेट

हमलावर सीसीटीवी में हुए कैद

रात को 11:25 बजे सरपंच के घर पर हमला हुआ है। हमला करने वाले दो युवक जिनके मुंह बंधे हुए हैं और एक मोटरसाइकिल पर सवार हैं। उनकी तस्वीर सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिन्होंने चार फायर गेट के समक्ष खड़े होकर पिस्तौल से किए हैं। इनसेट

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाच शुरू : थाना प्रभारी

मौके पर पहुंचे दोदा चौकी के प्रभारी जो¨गदर ¨सह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिल गई थी। वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्हें मौके पर से चार खोल मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज भी जांची जा रही है।

chat bot
आपका साथी