29 एकड़ गेहूं व 70 एकड़ नाड़ जलकर राख

जागरण संवाददाता श्री मुक्तसर साहिब जिले में अलग अलग जगह लगी आग के कारण 29 एकड़ गेहूं की फसल व 70 एकड़ नाड़ जल गया। लंबी के गांव माहूआणा में अचानक लगी आग के कारण 12 एकड़ के करीब गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जबकि आग के दौरान ही एक कंबाइन भी चपेट में आ गई। हालांकि इससे जानी नुकसान से तो बचाव हो गया। इसी तरह मुक्तसर के गांव भागसर में लगी आग से 70 एकड़ गेहूं का नाड़ जल गया। माहूआणा निवासी पुर्व सरपंच मनप्रीत सिंह के अनुसार उसके भतीजे अजय पाल सिंह के खेत में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 06:27 AM (IST)
29 एकड़ गेहूं व 70 एकड़ नाड़ जलकर राख
29 एकड़ गेहूं व 70 एकड़ नाड़ जलकर राख

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : जिले में अलग अलग जगह लगी आग के कारण 29 एकड़ गेहूं की फसल व 70 एकड़ नाड़ जल गया। लंबी के गांव माहूआणा में अचानक लगी आग के कारण 12 एकड़ के करीब गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जबकि आग के दौरान ही एक कंबाइन भी चपेट में आ गई। हालांकि इससे जानी नुकसान से तो बचाव हो गया। इसी तरह मुक्तसर के गांव भागसर में लगी आग से 70 एकड़ गेहूं का नाड़ जल गया। माहूआणा निवासी पुर्व सरपंच मनप्रीत सिंह के अनुसार उसके भतीजे अजय पाल सिंह के खेत में गेहूं की कटाई हो रही थी। अचानक ही गेहूं को आग लग गई। जिस कारण अढ़ाई एकड़ गेहूं की फसल जल गई। जबकि नजदीक ही बलवीर सिंह निवासी संगरूर की कंबाइन खड़ी थी जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पूरी मेहनत से आग पर काबू डाल लिया। लेकिन फिर भी कंबाइन का काफी हद कर नुकसान हो गया। उधर मलोट के गांव भगवानपुरा में भी लगी आग के कारण बचितर सिंह की पांच एकड़, मनप्रीत सिंह की पांच एकड़, व काला राम का तीन एकड़ नाड़ जलकर राख हो गया। उधर गांव महांबद्ध्र से भागसर रोड पर कंबाइन से निकली चिगारी से खड़ी गेहूं की फसल को आग लग गई। जिस कारण बलवंत सिंह की 10 एकड़, सुरजीत सिंह की 7 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। हालांकि लोगों ने आग पर काबू डालने की बहुत कोशिश की। इसी तरह नजदीक के खेतों में खड़ा करीब 70 एकड़ नाड भी इस आग की चपेट में आ गया। इस आग पर डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद काबू डाला गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना लक्खेवाली प्रभारी बेअंत कौर व नायब तहसीलदार नीरज कुमार, कानूगो भरपूर सिंह भी मौके पर जा पहुंचे।

chat bot
आपका साथी