सड़कों की सफाई व लाइटों का प्रबंध किया जाए

ऐरिया विकास कमेटी श्री मुक्तसर साहिब की बैठक प्रधान सुखजीत ¨सह चहल की अध्यक्षता में हुई। बैठक उपरांत स्थानीय जलालाबाद रोड़ की मांगों के संबंध में कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल को अवगत कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 07:08 PM (IST)
सड़कों की सफाई व लाइटों का प्रबंध किया जाए
सड़कों की सफाई व लाइटों का प्रबंध किया जाए

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

ऐरिया विकास कमेटी श्री मुक्तसर साहिब की बैठक प्रधान सुखजीत ¨सह चहल की अध्यक्षता में हुई। बैठक उपरांत स्थानीय जलालाबाद रोड़ की मांगों के संबंध में कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल को अवगत करवाने के लिए मांगपत्र दिया गया। इसमें मांग की कि रजवाहे से पार सड़क की दोनों साइड कच्ची होने कारण धूल मिट्टी उड़ती रहती है जिस कारण इस एरिया के अधिकतर लोग सांस की बीमारी से पीड़ित हो गए हैं। यह सड़क म्यूनिसिपल कमेटी के अधीन आती है व शहर की सबसे चौड़ी सड़क होने के कारण इसमें डिवाइडर बनाया गया है परंतु इसमें न तो लाइटों वाले पोल लगाए हैं व न ही कोई फूल पौधे लगाए है। इस क्षेत्र में तीन एतिहासिक गुरुद्वारे होने के कारण मेला माघी समय दर्शन करने के लिए देश विदेश से संगत आती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस सड़क की ओर ध्यान देकर मेला माघी से पूर्व भाई महा ¨सह गेट तक सफाई व लाइटों का प्रबंध किया जाए ताकि बाहर से आई संगतों व ऐरिया निवासियों को कोई परेशानी पेश न आए।

इस समय त्रलोक चंद, जस¨वदर ¨सह, बल¨वदर ¨सह, गुरभजन ¨सह मांगट, परमजीत ¨सह गिल, ¨प्रसिपल सुखपाल कक्कड़, एकत्र ¨सह , परमजीत ¨सह, सुखपाल ¨सह, जरनैल ¨सह, गुरशरण ¨सह बराड़, दर्शन ¨सइ इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी