ठेकेदार पर लगे घटिया मटीरियल इस्तेमाल करने के आरोप

अक्सर ही सड़कों को बनाने में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे की सड़क कुछ दिनों में ही टूट जाती है। जिसका परिणाम राहगीरों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला मामला जिला मुक्तसर के गांव लूंडेवाला में देखने को मिला जहां लिक रोड बनाने में घोटाला करने के आरोप ठेकेदार पर लग रहे है। जीओजी हरियाली के पवित्र सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया था गुरुसर से लिक रोड लूंडेवाला की तरफ बनाई जा रही है। उसमें घटिया मटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में जब जांच की गई तो आरोप बिलकुल सही था। उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधी बोर्ड के एसडीओ के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि जो भी कमी है वह पूरी करवा देंगे। पवित्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ठेकेदारों को अच्छा मटिरियल लगाने के लिए जो पैसे दिए जाते है। उसमें वह घटिया किस्म का मटिरियल लगा देते हैं। जिससे की सड़के ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:41 AM (IST)
ठेकेदार पर लगे घटिया मटीरियल इस्तेमाल करने के आरोप
ठेकेदार पर लगे घटिया मटीरियल इस्तेमाल करने के आरोप

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब) : सड़कों को बनाने में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। सड़क कुछ दिनों में ही टूट जाती है। परिणाम राहगीरों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला मामला जिला मुक्तसर के गांव लूंडेवाला में देखने को मिला जहां लिक रोड बनाने में घोटाला करने के आरोप ठेकेदार पर लग रहे हैं। जीओजी हरियाली के पवित्र सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया था गुरुसर से लिक रोड लूंडेवाला की तरफ बनाई जा रही है। उसमें घटिया मटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में जब जांच की गई तो आरोप बिलकुल सही था। पवित्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ठेकेदारों को अच्छा मटीरियल लगाने के लिए जो पैसे दिए जाते हैं उसमें वह घटिया किस्म का मटिरियल लगा देते हैं। जिससे की सड़कें कुछ समय बाद ही टूट जाती हैं। ठेकेदार के मुलाजम से बात करनी चाही तो उसने बात करने से मना कर दिया। एसडीओ बलदेव सिंह ने बताया कि वह शाम को इस बारे में पता करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी