आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना पंजीकरण कराएं गर्भवती महिलाएं : डॉ. सिंगला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब स्वास्थ्य विभाग, स्त्री व बाल विभाग की तरफ से सरकारी मिडिल स्कूल ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 03:59 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना पंजीकरण कराएं गर्भवती महिलाएं : डॉ. सिंगला
आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना पंजीकरण कराएं गर्भवती महिलाएं : डॉ. सिंगला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

स्वास्थ्य विभाग, स्त्री व बाल विभाग की तरफ से सरकारी मिडिल स्कूल बूड़ा गुज्जर रोड पर पोषण अभियान दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा टीकाकरण, फैमिली प्ला¨नग, हैंड वा¨शग, पीने वाला साफ पानी आदि बारे जानकारी दी।

परिवार भलाई अधिकारी डॉ. रंजू ¨सगला ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपना नाम सेहत केंद्रों तथा आंगनबाड़ी सेंटरों में रजिस्टर करवाना चाहिए। यहां गर्भवती महिलाओं को स्त्री व बाल विकास विभाग द्वारा खुराक दी जाती है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार रक्त, पेशाप, ब्लड प्रैशर व शुगर आदि की जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं को चौथे माह शुरु होने से लेकर जनेपा होने तक छह माह लगातार एक आयरन एंड फोलिक एसिड तथा कैल्शियम की गोलियां दी जाती है। इसके अलावा अल्टासाउंड भी बिलकुल मुफ्त किया जाता है।

डॉ. ¨सगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अधीन 1-1-2017 के बाद हुई डिलीवरी केसों को 5000 रुपये दिए जाते हैं। एलएचवी परमजीत कौर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन तथा दिन में पांच बार खाना जरूर देना चाहिए ताकि बच्चे की सेहत ठीक रह सके। इस मौके छह साल तक के सभी बच्चों का वजन भी मापा गया।

chat bot
आपका साथी